युद्ध के बीच लव इन यूक्रेन: वॉर जोन में अब भी शूट हो रही बॉलीवुड फिल्म, हीरोइन एलिजा फंसी, 3 कलाकार लापता

रूस और यूक्रेन में जंग जारी है। जंग के बीच में एक बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग भी हो रही है। शूटिंग वॉर जोन में ही हो रही है। हालांकि, इसमें कोई भारतीय कलाकार शामिल नहीं है। यूक्रेन के ही लोकल कलाकार फिल्म की शूटिंग का पैचवर्क पूरा कर रहे हैं। ये फिल्म है “लव इन यूक्रेन”।

फिल्म में 90% कलाकार यूक्रेन के ही हैं, लेकिन उनमें से 3 का अब कोई अता-पता नहीं है। फिल्म से जुड़े लोग भी उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। ये कलाकार देश छोड़ गए हैं या युद्ध में मारे जा चुके हैं, इसके बारे में फिल्म यूनिट को भी पता नहीं चल पा रहा।

एक यूक्रेनियन लड़की और भारतीय लड़के की प्रेम कहानी पर बनी फिल्म का ज्यादातर हिस्सा युद्ध शुरू होने के पहले ही शूट कर लिया गया था। फिल्म के डायरेक्टर नितिन कुमार गुप्ता ने इस बारे में दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि युद्ध के पहले फिल्म का पूरा क्रू यूक्रेन में ही मौजूद था। हमने ज्यादातर वहीं से एक्टर्स लिए थे, इनमें से 3 एक्टर्स से अब संपर्क नहीं हो पा रहा है। फिल्म की हीरोइन एलिजा यूक्रेन से ही है और उस समय वो यूक्रेन की बॉर्डर पर कहीं फंसी हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्हें इंडिया लाने की कोशिश की जा रही है।

लव इन यूक्रेन कीव, बूचा और इरपिन शहर में भी शूट हुई है।
लव इन यूक्रेन कीव, बूचा और इरपिन शहर में भी शूट हुई है।

स्थानीय कलाकार शॉट शूट कर भेज रहे
नितिन ने बताया कि फिल्म की पूरी शूटिंग हो चुकी है। सिर्फ जो डबिंग वाले पोर्शन और कुछ पैच वर्क वाले हिस्से हैं, वो वहां के कलाकार कंप्लीट कर इंडिया भेज रहे हैं। हम उन्हें यहां एडिटिंग डेस्क पर जोड़ रहे हैं। जैसे, रेसिडेंशियल इलाकों के ड्रोन शॉट लेकर भेज रहे हैं। वहां कीव, बूचा, इरपिन में हमने शूटिंग की थी।

कीव से रशियन सेना हटी, उसके बाद फिर शुरू हुई शूटिंग
रशियन सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को घेर रखा था। चारों तरफ से बम और गोलियों की आवाजें सुनाई देती थीं। कोई 10-15 दिन पहले ही सेना वहां से हटी तो फिल्म के कुछ सींस की बची हुई शूटिंग पूरी की गई। कीव के आसपास के जंगलों में ये शूट किया गया जिसमें बहुत कम क्रू मेंबर्स के साथ शूटिंग हुई।

जिस मेंशन में शूटिंग की वो तबाह, मालिक भी ऑस्ट्रिया भागा
नितिन कहते हैं कि हमने वहां के जिस बाखिया मेंशन का सीक्वेंस शूट किया था, वह तबाह हो चुका है। उस मेंशन के मालिक भी अपनी प्रॉपर्टी छोड़ ऑस्ट्रिया भाग गए हैं। वो भी नहीं जानते हैं कि उनके घर की अब हालत कैसी है। हमें स्थानीय कलाकार बताते हैं कि वो पूरी तरह तबाह हो चुका है। बाखिया बेसिकली यूक्रेन के लोकल गैंगस्टर कहे जाते हैं। वो सीक्वेंस हमने इरपिन बूचा शहर में शूट किया था। जहां से अभी खबर आई है कि वहां अब लाशें बिछी हुईं हैं। हमने युद्ध से पहले उन इलाकों में भी शूट किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button