एशियन पेंट्स ने “बजट में फिट” ट्रैक्टर और ऐस स्पार्क इमल्शन के लिए अपने नए कैंपेन “शौक की नो लिमिट” का प्रचार किया

रायपुर,  किसी भी मकान मालिक के लिए बात जब सामाजिक प्रतिष्ठा और सम्‍मान की हो तो एक सुंदर घर होना बहुत महत्‍वपूर्ण होता है। हालांकि, बजट की बंदिश उन्हें आमतौर पर अपना घर पेंट कराने के सस्ते विकल्पों को चुनने के लिए मजबूर कर देती है, लेकिन ऐसा करते हुए वह गुणवत्‍ता से भी समझौता करते हैं। उपभोक्ताओं की इसी समस्या को दूर करते हुए एशियन पेंट्स ट्रैक्टर स्पार्क एवं ऐस स्पार्क इमल्शन लॉन्च किया गया है। यह किफायती पेंट्स हैं, जो आपके घर की बाहरी और भीतरी दीवारों को शानदार फिनिश देते हैं। इन पेंट्स को सस्ते डिस्टेंपर या लोकल पेंट्स और महंगे, उच्‍च गुणवत्‍ता के इमल्शन पेंट्स के बीच मौजूद अंतर को भरने के लिए डिजाइन किया गया है।

एशियन पेंट्स ने अपने ब्रैंड्स का प्रचार करने के लिए “बजट में फिट, शौक की नो लिमिट” कैंपेन लॉन्च किया। इसकी परिकल्पना ओगिल्‍वी इंडिया ने की है। इस कैंपेन में इन पेंट्स को उन मकान मालिकों के लिए आदर्श समाधान के रूप में दिखाया गया है, जो अपने बजट में अच्छी क्वॉलिटी के पेंट्स चाहते हैं। इस कैंपेन में एक सहकर्मी की कहानी मजाकिया अंदाज में सुनाई गई है, जो अपने नए पेंट किए हुए घर को देखता है तो सोचता है कि इन किफायती पेंट्स से हुई बचत से वह अपनी कई बाकी इच्छाओं को पूरी कर सकता है। इसका पूरा श्रेय ट्रैक्टर स्पार्क और ऐस स्पार्क इमल्शन को जाता है।

टीवी विज्ञापन के तहत, ब्रैंड ने एक बड़ा ही मजेदार और खूबसूरत जिंगल तैयार किया है, जो उपभोक्ताओं के दिमाग में छाया रहेगा और रह-रहकर उन्हें एशियन पेंट्स की मदद से अपने घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद करेगा। इस जिंगल में ट्रैक्टर स्पार्क और ऐस स्पार्क इमल्शन की अहमियत के बारे में उपभोक्ताओं को बताया गया है कि यह उच्‍च गुणवत्‍ता के बेहद किफायती पेंट्स हैं, जो उपभोक्ताओं को इन पेंट्स से होने वाली बचत को अपनी दूसरी इच्छाओं को पूरा करने पर खर्च करने की इजाजत देगा।

एशियन पेंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ अमित सिंगले ने कंपनी के नए ट्रैक्टर स्पार्क और ऐस स्पार्क कैंपेन के बारे में बताते हुए कहा, “अपने उपभोक्ताओं को स्‍मार्ट, पैसा वसूल ऑफर्स देने और वास्‍तव में होम डेकोर मार्केट तक सभी की पहुंच बनाने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। हम पेंट्स की दुनिया में नए-नए आविष्कार करना और नए समाधान लॉन्‍च करना जारी रखेंगे जोकि ग्राहकों को जबर्दस्‍त फायदे देंगे। अब उपभोक्ता अपनी पसंद को ब्रैंडेड सोल्यूशन के रूप में अपग्रेड करने के लिए तैयार है। इससे कंपनी लोगों से किफायती दाम, मगर बेहतरीन क्वॉलिटी के साथ उनके घर को खूबसूरती से सजाने का वादा करते हैं। नए कैंपेन में मनोरंजक ढंग से उपभोक्ताओं को बताया गया है कि किस तरह वह ट्रैक्टर स्पार्क और ऐस स्पार्क इमल्शन्स को अपनाकर अपने खर्च किए गए पैसे की पूरी कीमत वसूल सकते हैं।”

ओगिल्‍वी इंडिया के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर सुकेश नायक ने कहा, “एशियन पेंट्स ट्रैक्टर स्पार्क और ऐस स्पार्क इमल्शन किफायती पेंट्स हैं, जो उपभोक्ताओं को उनके घर की भीतरी और बाहरी दीवारों पर कम कीमत में शानदार फिनिश देते हैं। हमारे नए कैंपेन में इस फीचर के लाभ को बड़े मनोरंजक अंदाज में लोगों को बताया गया हैं। इसमें यह बताया गया है कि जब कोई उपभोक्ता अपने घर की दीवारों पर इस हैरतअंगेज पेंट को देखता है तो वह क्या सोचता है। घर में यह किफायती पेंट कराने के बाद इससे होने वाली बचत से वह अपनी दूसरी इच्छाएं भी पूरी कर सकते हैं।”

एशियन पेंट्स लिमिटेड के विषय में
1942 में अपनी स्‍थापना के बाद से एशियन पेंट्स ने भारत की अग्रणी और एशिया की दूसरी सबसे बड़ी पेंट कंपनी बनने के लिये एक लंबा सफर तय किया है। कंपनी का टर्नओवर 29,101.28 करोड़ रुपये (291 बिलियन रूपये) है। एशियन पेंट्स 15 देशों में परिचालन करती है और पेंट बनाने के लिये दुनिया में उसकी 27 सुविधाएं हैं। कंपनी 60 से ज्‍यादा देशों में उपभोक्‍ताओं को सेवा प्रदान कर रही है। एशियन पेंट्स हमेशा से पेंट उद्योग की अगुआ रही है,

जिसने भारत में नई अवधारणाओं का नवाचार किया है, जैसे कलर आइडियाज, सेफ पेंटिंग सर्विसेज, कलर नेक्‍स्‍ट और एशियन पेंट्स ब्‍यूटीफुल होम्‍स स्‍टोर्स। एशियन पेंट्स भीतरी और बाहरी दीवारों के लिये सजावटी और औद्योगिक उपयोग हेतु पेंट्स की एक व्‍यापक श्रृंखला का उत्‍पादन करती है।

कंपनी के पोर्टफोलियो में वाटरप्रूफिंग के लिये स्‍मार्टकेयर रेंज, वूड फिनिशेस के लिये वूडटेक प्रोडक्‍ट्स और सभी सतहों के लिये अड्हेसिव्‍स रेंज भी शामिल हैं। कंपनी “होम इम्‍प्रूवमेंट और डेकोर सेगमेंट” में भी मौजूद है और बाथ तथा किचन प्रोडक्‍ट्स की पेशकश करती है।

कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में लाइटिंग्‍स, फर्निशिंग्‍स और फर्नीचर को भी पेश किया है और पेंटिंग तथा इंटीरियर डिजाइन सेवाओं की एक सुरक्षित और निगरानी की गई श्रृंखला की पेशकश करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button