मधुमक्खियों का आतंक! धुले में 50 से ज्यादा छात्रों को काटा, पालघर में बुजुर्ग की ले ली जान

पालघर के मनोर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां जॉगिंग करने गए एक बुजुर्ग व्यक्ति पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
महाराष्ट्र के पालघर जिले (Palghar) के मनोर (Manor) में सैर के लिए निकले एक बुजुर्ग पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इससे बुजुर्ग की हालत बिगड़ गई। लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के बुजुर्ग उनकी मौत हो गई। धुले (Dhule) जिले में हुई अन्य घटना में मधुमक्खियों ने एक स्कूल के छात्रों और शिक्षकों पर धावा बोल दिया। जिससे दर्जनों शिक्षक और छात्र घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, पालघर के मनोर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां जॉगिंग करने गए एक बुजुर्ग व्यक्ति पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान किरण चंपानेकर (61 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पीड़ित को हर शाम जॉगिंग करना पसंद था।
स्कूल पर बोला धावा!
वहीँ, धुले जिले के शिरपूर तालुका के विखरण में मधुमक्खियों ने एक माध्यमिक विद्यालय पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में 50 से 60 छात्र व शिक्षक घायल हो गए। घायल छात्रों व शिक्षकों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए विखरण स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि आज सुबह जब छात्र स्कूल के मैदान में प्रार्थना के लिए एकत्र हुए, तो अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। 50 से 60 छात्रों और शिक्षकों को मधुमक्खियों ने काट लिया, जिससे स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गई। हालांकि सभी पीड़ितों की सेहत स्थिर बताई जा रही है।