खालिस्तान और समर्थकों के विरोध में उतरे सिख समुदाय के लोग, बोले- देशद्रोहियों को देंगे मुंहतोड़ जवाब

रायपुर। राजधानी रायपुर में खालिस्तान व अमृतपाल के समर्थन में नारेबाजी और रैली को लेकर छत्तीसगढ़ में चल रही सियासत के बीच एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सिख समुदाय के लोग रायपुर के भगत सिंह चौक में खालिस्तान के विरोध में लगाए। उन्होंने कहा, हम देश विरोधी ताकतों का डटकर मुकाबला करेंगे। सिख समुदाय खालिस्तान और उसके समर्थकों का विरोध करते हैं।
भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने वीडियो किया ट्वीट
इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय, देश का नहीं वह हमारे धर्म का नहीं, हमारे पूर्वजों ने हिंदुस्तान के लिए कुर्बानी दी ना कि खालिस्तान के लिए और मेरा अभिमान मेरा हिंदुस्तान जैसे कई देशभक्ति नारे लगाए। इस वीडियो को पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, रायपुर में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के समर्थन में कुछ लोगों ने रैली निकालकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। खालिस्तान के नाम पर भारत के टुकड़े करने साजिश रच रहे लोगों को रायपुर के सिख भाइयों ने करारा जवाब दिया है। देशद्रोहियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।
अमृतपाल के समर्थन में नारेबाजी को लेकर सदन में जमकर हंगामा
इससे पहले राजधानी में खालिस्तान व अमृतपाल के समर्थन में नारेबाजी को लेकर गुरुवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा ने आरोप लगाया कि यहां खालिस्तान के समर्थन में रैली निकाली जा रही है। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखे लहजे में कहा कि देशविरोधी तत्वों को छत्तीसगढ़ में प्रश्रय नहीं दिया जाएगा। रैली में किसी ने देशविरोधी नारा लगाया है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सदन में मुद्दा उठने के कुछ ही देर बाद पुलिस ने रैली में शामिल रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गुरुवार को भाजपा विधायकों ने शून्यकाल में यह मामला उठाया। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए खतरे की घंटी है। धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार के सभी तंत्र फेल हो गए हैं। किसी सूत्र को नहीं पता की खालिस्तान के समर्थन में रैली निकाली जा रही।
बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि सरकार ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया। जनता कांग्रेस छत्त्तीसगढ़ के विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि खुलेआम देशविरोधी नारे लगाए गए और इंटेलिजेंस के पास कोई सूचना नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि खालिस्तानी भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की सोचते हैं, जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इसका उत्तर देते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा ने कहा कि देशविरोधी गतिविधियों में संलग्न किसी व्यक्ति को छत्तीसगढ़ में सिर उठाने नहीं दिया जायेगा। इस मामले में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से चर्चा की है। इसकी सतत मानिटरिंग की जा रही है।