धूमधाम और हर्षोल्लास पूर्वक मनाई जाएगी संविधान निर्माता की जयंती

अंबेडकर जयंती आयोजन समिति का हुआ गठन

इम्तियाज खान बने अध्यक्ष, बीएल पुजारी कोषाघ्यक्ष व सचिव मनीष सोनवानी चुने गए

बीजापुर । महान समाज सुधारक संविधान निर्माता अनुसूचित जाति,जनजाति एवं पिछड़े वर्गों वा अल्पसंख्यकों के मसीहा बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को हर्षोल्लास पूर्वक और धूमधाम से मनाने के लिए स्थानीय गोंडवाना भवन में बैठक कर सभी समाज के प्रमुखों द्धारा रोडमैप तैयार किया गया। बैठक में आयोजन को सुव्यवस्थित करने आयोजन समिति के गठन सहित अन्य उप समितियों का गठन कर जवाबदेही सौंपी गई।

प्रेस को जारी बयान में आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी कैलाश रामटेके ने कहा कि शुक्रवार को गोंडवाना भवन मे सर्व समाज प्रमुखों की बैठक आहूत की गई थी जिसमे विचार विमर्श कर आयोजन समिति का गठन किया है।
सर्व सम्मति से इम्तियाज खान को आयोजन समिति का अघ्यक्ष चुना गया, महासचिव मनीष सोनवानी व कोषाध्यक्ष बीएल पुजारी चुने गए।
इसके अलावा सहकोषाध्यक्ष बसंत मामड़ीकर, इग्नेश तिर्की, जितेन्द्र कोण्ड्रा, पोचेराम भगत, उपाघ्यक्ष आदिनारायण पुजारी, आंगनपल्ली बसमैया, मनोज कावटी, श्रीमति इतवारी साय पैकरा , सुकलसाय तेलम, सुरेश चंद्रकार को बनाया गया।


सह सचिव की जिम्मेदारी सुभाष कुड़ीयम, मोगली गटैया, नागेश्वर निषाद, राकेश गिरी को दी गई है।
आयोजन समिति में प्रवक्ता कमलेश पैकरा व मीडिया प्रभारी कैलाश रामटेके बनाए गए। इसके साथ ही उप समितियों में स्वागत, धन संग्रहण, भोजन व्यवस्था ,जल व्यवस्था, मंच एवं टेंट व्यवस्था, प्रचार प्रसार आदि उप समितियाँ बनायी गई हैं।

बैठक मे सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष अशोक तलाण्डी, हल्बा समाज से बीएल पुजारी, जगबंधु माँझी, गुज्जा राम पवार,गोंड समाज से अमित कोरसा, दासू राम कोरसा, लक्ष्मण मिच्चा, सुभाष कुड़ीयम, महार समाज से केडी झाड़ी,अजय दुर्गम, प्रकाश कावरे, बसंत मामड़ीकर,जगदीश झाड़ी, पुरुषोत्तम चंद्रकार,
तेलंगा समाज से आदिनारायण पुजारी, तिरुपति लिंगम, मंगल रोटेल,उराँव समाज से आरके कुजूर, परधान समाज से रामप्रसाद गोरला, मुरिया समाज से लक्षमण कड़ती, दोरला समाज से धनीराम यालम ,यादव समाज से सतीश केशाबोईना सहित निषाद समाज, मरार समाज व कंवर समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।

समाज प्रमुखों ने निर्णय लिया कि माननीय विधायक विक्रम मण्डावी मुख्य अतिथि होंगे व जिला पंचायत अघ्यक्ष शंकर कुडियम कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। नगरपालिका अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व जनप्रतिनिधि, कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी विशेष अतिथि होंगे।

———
श्रीमान संवाददाता महोदय की ओर प्रकाशन हेतु सादर सूचनार्थ।

कैलाश रामटेके
मीडिया प्रभारी
अंबेडकर जयंती आयोजन समिति
बीजापुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button