CM भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर, OBC आरक्षण बिल पर भाजपा से किए सवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर है। जहां वे राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। बता दें कि आज राहुल गांधी दिल्ली में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करने वाले हैं। दिल्ली जाने ले पहले सीएम भूपेश बघेल ने एक बार आरक्षण बिल को पास न करने को लेकर भाजपा को घेरा और कई सवालों के जवाब मांगें। सीएम बघेल ने भाजपा के जेपी नड्डा को टैग कर प्रश्न किया है कि जेपी नड्डा बताएं कि OBC आरक्षण बिल भाजपा ने क्यों रुकवा रखा है? साथ ही कहा कि वे भाजपा पिछड़ों के नाम से घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें। और अडानी पर सवालों के जवाब दें।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमने 2 दिसंबर 2022 को विधानसभा में ‘आरक्षण विधेयक’ पारित किया था लेकिन भाजपा के दबाव के कारण विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं हो रहे हैं, इससे युवाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस हमेशा गरीबों के लिए लड़ती रही है जबकि बीजेपी ने हमेशा उन्हें बांटने की कोशिश की है।