पाखी ने सई पर लगाया बेबुनियाद इल्जाम, सौतन को थमाया कोर्ट का नोटिस

शो गुम है किसी के प्यार में में पाखी का पारा हाई हो रखा है. पत्रलेखा इस बात को जानकर हैरान हो गई है कि अब वह कभी मां नहीं बन सकती क्योंकि उसकी जान बचाने के लिए डॉक्टर्स ने उसका गर्भाशय निकाल लिया है. इस बात से बेहद खफा होकर पत्रलेखा सई को दोष देती है. इस दौरान वह सई पर आरोप लगाती है कि उसकी वजह से वह कभी मां नहीं बन पाएगी. सई ने ये जानबूझ कर किया है. ऐसे में वह सई और उसकी टीम के खिलाफ केस दर्ज करा देती है. कोर्ट का नोटिस मिलने पर सई चौंक जाती है.
अब आगे क्या होगा..
घरवालों के सामने जब पत्रलेखा इस मुद्दे को उठाएगी तो सई हैरान रह जाएगी. वहीं विराट सई का साथ देगा. विराट पाखी को समझाने की कोशिश करेगा कि उसकी जान खतरे में थी ऐसे में उसे फैसला लेना पड़ा. जब पाखी इस बारे में सुनती है तो वह गुस्सा करती है और कहती है कि तुम कौन होते हो मेरा गर्भाशय निकालने वाले. इसके बाद पाखी सई की तरफ उंगली उठाती है और कहती है कि सई ने ये जानबूझकर किया है. वह कहती है ‘सई के पास सब कुछ है वह विराट के बच्चों की मां है, मेरे पास वीनू था वो भी सई ने छीन लिया.’
पाखी की बातों से हैरान सई