प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुटरू गुणवत्ता जांच में राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया द्वितीय स्थान मिला NQAS प्रमाण पत्र

बीजापुर – कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। जिसका सकारात्मक परिणाम निकलकर सामने आ रहा है। मरीजों के उपचार देखभाल सहित विभिन्न रोगों के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है। इसी क्रम में भैरमगढ़ ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुटरू ने अपना परचम लहराते हुऐ राष्ट्रीय गुणवत्ता जांच सर्टिफिकेट NQAS में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

ज्ञात हो कि यह सर्टिफिकेट राष्ट्रीय टीम द्वारा 20 एवं 21 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुटरू में प्रसव कक्ष आईपीडी, ओपीडी सहित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं प्रयोगशाला के भ्रमण व निरीक्षण के पश्चात गुणवत्ता जांच के पश्चात NQAS राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुटरू को द्वितीय स्थान मिलने पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने पूरी टीम को बधाई दी। वहीं सीएमओ डॉ. अजय रामटेके ने भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुटरू के सभी टीम को बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button