महिला से गैंगरेप आरोपी गिरफ्तार!

गौरेला: गौरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नशे में बेसुध महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया था जिसमें महिला द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिस पर पुलिस द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें पकड़ कर जेल दाखिल किया गया!
दरअसल मामला गौरेला थाना क्षेत्र के अंर्तगत पतेराटोला का है जहाँ 22 मार्च को गौरेला के पतेराटोला की रहने वाली एक 35 वर्शीय महिला शराब के नशे में घर के बाहर बेसुध पड़ी थी कि इसी दौरान गौरेला का रहने वाला राजकुमार पनिका और पतेराटोला का रहने वाला राकेश पनिका वहां से निकल रहे थे और महिला को बेहोश देखकर दोनों ने पहले तो महिला को उसके घर के भीतर ले गये फिर अकेली महिला को देखकर दोनों की नीयत बिगड़ गयी और दोनों चूंकि शराब पिये हुये थे और दोनों ने फिर महिला के साथ बारी बारी से बलात्कार किया और वहां से फरार हो गये। मामले में महिला की रिपोर्ट पर गौरेला पुलिस ने अपराध कायम किया और पतासाजी करते हुये दोनों आरोपियों राजकुमार पनिका और राकेश पनिका को गिरफतार कर रिमांड में जेल भेज दिया है!