ग्रामीणों ने पंच-सरपंच को बनाया बंधक, एक गिलास पानी के लिए देना पड़ा इस्तीफा, जानिए क्या है पूरा मामला

धमतरी जिले के आला प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी के बाद भी परेवाडीह में समय रहते बवाल को शांत नहीं किया जा सका। फलत: गांव की महिला सरपंच समेत 5 पंचों को ग्राम पंचायत भवन में 13 घंटे तक बंधक बनाए रखा।
धमतरी जिले के आला प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी के बाद भी परेवाडीह में समय रहते बवाल को शांत नहीं किया जा सका। फलत: गांव की महिला सरपंच समेत 5 पंचों को ग्राम पंचायत भवन में 13 घंटे तक बंधक बनाए रखा। भवन की बिजली तक काट दी गई। एक गिलास पानी तक नसीब नहीं हुआ। अंतत: गला सूखने पर एक गिलास पानी के एवज में महिला सरपंच को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा, तब कहीं जाकर जान बचाने पानी मिला।
उल्लेखनीय है कि भूपेश सरकार धमतरी ब्लाक के ग्राम परेवाडीह (देमार) में उद्यानिकी कालेज खोलने जा रही है। राज्य सरकार ने इसके लिए 47 करोड़ रुपए की मंजूरी भी दे दी है। पहली किश्त के रूप में 27 करोड़ रुपए भी जारी कर दिया गया। गांव के विकास और छात्र-छात्राओं के हित में ग्राम पंचायत परेवाडीह ने एनओसी भी दे दिया। इसके बाद से गांव में सरपंच और कुछ पंचों को लेकर रोष व्याप्त है।
सरपंच द्वारा जिला प्रशासन को एनओसी लिखकर देना महंगा पड़ गया। आनन-फानन में गांव में बैठक हुई और तत्काल कुछ पंचों ने एसडीएम दफ्तर पहुंचकर भाजपा समर्थित सरपंच खिलेश्वरी साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने आवेदन दे दिया। विडंबना है कि यह आवेदन अधिकारी ने एक ही दिन में स्वीकार कर सम्मेलन की तिथि भी घोषित कर दिया। शुक्रवार को पूर्वान्ह 11 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर सम्मेलन बुलाकर मतदान कराया गया, जिसमें सरंपच के पक्ष में 9 मत पडे़।