क्या वागले परिवार विदेश में पढ़ाई करने के सखी के सपने को पूरा करने में देगा उसका साथ?

सोनी सब का शो ‘वागले की दुनिया- नयी पीढ़ी नये किस्से’ एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें एक मध्यम-वर्गीय परिवार के लोगों की कहानी दिखाई गई है। अपने दिलचस्प किरदारों और विचारों को झकझोर कर रख देने वाली कहानी के साथ, ‘वागले की दुनिया’ ने एक आम आदमी के संघर्षों को दिखाते हुये अपने दर्शकों के दिलों के तार को छेड़ा है। ड्रामा से भरपूर सप्ताह, जहां वंदना वागले (परिवा प्रणति) ने मनोज की पुरानी प्रेमिका विद्या (सुकन्या सुर्वे) को वागले परिवार के होली सेलीब्रेशन में आमंत्रित किया था, के बाद अगले कुछ एपिसोड्स में दर्शक सखी वागले (चिन्मयी साल्वी) को अपने भविष्य के बारे में एक बड़ा फैसला लेते देखेंगे।
शो की आगामी कहानी सखी पर आधारित होगी, जोकि अपनी आगे की पढ़ाई विदेश में जाकर करने का फैसला लेती है। वंदना और राजेश दोनों ही बेहद सपोर्टिव पैरेंट्स हैं और उन्होंने हमेशा ही अपनी बेटी को अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिये प्रेरित किया है। हालांकि, सखी के दादा-दादी अपनी एकलौती पोती को इतनी दूर नहीं भेजना चाहते हैं। एक महत्वाकांक्षी/जुनूनी लड़की होने के नाते, क्या सखी विदेशों में पढ़ाई के लिये आवेदन करेगी? या अपने दादा-दादी के लिये उसके दिल में जो जगह है, उसे देखते हुये वह अपने कदम पीछे खींच लेगी?
सखी का फैसला क्या होगा?
चिन्मयी साल्वी, जोकि सखी वागले का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, “मुझे लगता है कि हर लड़की की जिंदगी में एक ऐसा समय आता है, जब उसे यह फैसला लेना होता है कि जीवन में आगे चलकर वह क्या बनेगी। लेकिन, जब वह फैसला उसके परिवार वालों द्वारा प्रभावित होता है, तो निर्णय करना मुश्किल हो जाता है। विदेश में पढ़ाई करने का सखी का सपना न सिर्फ उसकी महत्वाकांक्षा को दिखाता है, बल्कि परिवार के लिये उसके प्यार को भी दर्शाता है। अपने दादा-दादी और मम्मी-पापा का सपोर्ट सखी के लिये मायने रखता है और उसके अंतिम निर्णय लेने में ये दोनों ही महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। यह कई युवा लड़कियों के लिये एक ऐसा अनुभव है, जिससे वे जुड़ाव महसूस करेंगी और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को सखी में अपनी झलक दिखाई देगी।”
देखिये ‘वागले की दुनिया : नयी पीढ़ी नये किस्से’, हर सोमवार से शनिवार, रात 9:00 बजे सिर्फ सोनी सब पर