भारत की स्वीटी बूरा ने 81 किग्रा वर्ग के फाइनल में चीन की वांग लीना को हराकर जीता स्वर्ण पदक

भारत की स्वीटी बूरा ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 81 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में चीन की वांग लीना को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली स्वीटी बूरा ने मीडिया से कहा कि इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन ने अपनी भूमिका बहुत अच्छे से निभाई है। आप देख सकते हैं कि कितने खेल आयोजन हो रहे हैं। हमारी प्राइज मनी भी बढ़ी है। किसी अन्य महासंघ ने बच्चों और मुक्केबाजों के लिए इतना काम नहीं किया है।