आदिवासी छात्रावास में घुसकर शराब के नशे में मारपीट करने वाला निलंबित ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के आदिवासी छात्रावास में घुसकर शराब के नशे में मारपीट करने वाले यातायात निरीक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो आने के बाद टीआई राकेश चौबे को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने निलंबित कर दिया था। इसके बाद थाने में एफआईआई दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अलग-अलग धाराओं के तहत गिरफ्तारी की गई है। मारपीट, धमकी और 3(2)(va) एससी एसटी ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह है मामला
देवेंद्र नगर सेक्टर-2 में संचालित गर्ल्स हास्टल के संचालिका ने ट्रैफिक थाने में पदस्थ टीआई के खिलाफ उसके हॉस्टल में जबरन घुसकर उसके महिला स्टाफ के साथ मारपीट तथा अभद्रता करने की गंज थाने में शनिवार दोपहर रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही साक्ष्य के रूप में हास्टल संचालिका ने गंज पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने दोषी टीआई को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। हास्टल संचालिका ने टीआइ के नशे में धुत्त होकर हास्टल में घुसने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।
हास्टल संचालन करने वाली महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि दोपहर दो से सवा दो बजे के करीब राकेश चौबे उसके दावारा किराए के मकान में संचालित किए जा रहे हास्टल में जबरन प्रवेश किया। इसके बाद राकेश ने वहां उपस्थित महिला स्टाफ के साथ गाली-गलौज करते हुए बुलाए जाने पर नहीं आने की बात कहते हुए उसके साथ मारपीट की। महिला ने राकेश चौबे पर धमकी देने तथा अपने बच्चों के अपहरण कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई
ट्रैफिक टीआइ हास्टल में घुसकर महिला स्टाफ के साथ मारपीट कर रहा था, उसका वहां उसके करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है टीआई महिला स्टाफ की बाल खिंचते हुए उसका सिर वहां लगे रैक में मार रहा है। इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसएसपी ने टीआइ के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए निलंबन करने का आदेश जारी किया था।