52 दिन, 10 टीमें, 12 स्टेडियम और 72 मुक़ाबले, यहां देखें IPL की सभी 10 टीमों के स्क्वाड और शेड्यूल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का आगाज 31 मार्च को होने जा रहा है। सभी टीमें इस मेगा इवैंट की तैयारियों में जुट गई हैं। इस लीग का पहला मुक़ाबला डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस (GG) और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
कई सालों बाद आईपीएल होम अवे फॉर्मैट में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 के सभी मुक़ाबले दोपहर 3:30 और रात 2.30 बजे से खेले जाएंगे। 52 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 72 मुक़ाबले खेले जाएंगे। इनमें से 18 डबल हेडर होंगे। डबल हेडर मैच का मतलब है कि एक मैच दोपहर में खेला जाएगा और दूसरा शाम के वक्त खेला जाएगा। ये सभी मुक़ाबले 12 अलग -अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस दौरान प्रतेक टीम 14-14 मुक़ाबले खेलेगी। जिनमें 7 होम और 7 अवे मुक़ाबले होंगे।
पिछले साल की तरह इस साल भी टीमों को पांच- पांच के दो ग्रुप में बंता गया है। ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं, जबकि ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद हैं। सभी टीमें अपने ग्रुप की अन्य चार टीमों से दो -दो मुक़ाबले खेलेंगी। वहीं अन्य ग्रुप की किसी एक टीम से दो मुक़ाबले वहीं अन्य 4 टीमों से एक-एक मैच खीलेगी।
इन स्टेडियम में खेले जाएंगे मैच –
एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
इडेन गार्डेंस, कोलकाता
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, चंडीगढ़
होलकर स्टेडियम, इंदौर
राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, , रोमैन पॉवेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, प्रवीण दुबे, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, सरफराज खान, अमन खान, एनरिक नॉर्किया, विकी ओस्तवाल, यश ढुल, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, खलील अहमद, फिल साल्ट, ईशांत शर्मा, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार, मनीष पांडे और राइली रोसो।
कोलकाता नाइट राइडर्स
नितिश राणा (कप्तान), डेविड वीज, सुयस शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, अनुकूल रॉय, उमेश यादव, हर्षित राणा, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, नारायण जगदीसन, लिटन दास, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोरा, शाकिब अल हसन और मंदीप सिंह
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, डेवॉल्ड ब्रेविस, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, ऋतिक शोकीन, जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद अरशद खान, कैमरून ग्रीन, जाये रिचर्ड्सन, आकाश मधवाल, शम्स मुलानी, जेसन बेहरनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, ट्रिस्टन स्टब्स, पीयूष चावला, नेहल वधेरा, राघव गोयल और विष्णु विनोद।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, फिन एलेन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, डेविड विली, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसारंगा, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, महिपाल लोमरोर, आकाश दीप, जोस हेजलवुड, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, विल जैक्स, रजन कुमार, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, अविनाश सिंह, मनोज भांडग और सोनू यादव।
चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, अंबति रायुडु, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, ऋतुराज गायकवाड़, सुभ्रांशु सेनापति, मिचेल सेंटनर, भगत वर्मा, मोईन अली, राजवर्धन, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, शिवम दुबे, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे, बेन स्टोक्स, निशांत सिंधु, काइल जेमिसन, मथीशा पथिराना, अजय मंडल और शेख रशीद।
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, आर अश्विन, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरल, केसी करियप्पा, कुलदीप सेन, केएम आसिफ, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, मुरुगन अश्विन, युजवेंद्र चहल, आकाश वशिष्ट, कुणाल राठोर, एडम जम्पा, अब्दुल पीए, जो रूट, जेसन होल्डर और डोनोवन फेरिएरा।
गुजराज टाइटन्स
हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, राहुल तेवतिया, बी साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, शिवम मावी, विजय शंकर, अल्जारी जोसेफ, राशिद खान, यश दयाल, केन विलियमसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, जोशुआ लिटल, ओडिन स्मिथ, केएस भरत, मोहित शर्मा और उर्विल पटेल।
लखनऊ सुपर जायंट्स
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, आयुष बदोनी, मनन वोहरा, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, करन शर्मा, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मार्क वुड, मयंक यादव, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, निकोलस पूरन, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, स्वप्निल सिंह, प्रेरक मांकड, नवीन उल हक, युद्धवीर सिंह और अमित मिश्रा।