सिद्धू के बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ से अर्चना पूरन सिंह की हुई छुट्टी, अब ये एक्ट्रेस संभालेगी जज की कुर्सी!

‘द कपिल शर्मा शो’ अक्सर से ही फैंस का पसंदीदा शो बना रहा है। नवजोत सिंह सिद्धू के बाद शो में बतौर जज अर्चना पूरन सिंह नजर आ रही हैं। लेकिन अब खबर है कि जल्द ही उनसे जज की कुर्सी छिनने वाली है। इससे रिलेटेड एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
सोनी टीवी के मशहूर काॅमेडी सीरियल ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में अक्सर ही बाॅलीवुड से लेकर राजनीति जगत के दिग्गज सेलेब्स बतौर अतिथि शामिल होते रहते हैं। वहीं शो के होस्ट कपिल शर्मा भी अपने चुटकुलों और मजाकिया अंदाज से दर्शकों को खूब गुदगुदाते हैं। हाल ही में द कपिल शर्मा शो में ‘भोला’ (Bholaa) फिल्म की स्टारकास्ट आई थी। जिसके साथ कपिल ने खूब मस्ती की। वहीं अब शो में इस हफ्ते एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे बतौर गेस्ट शामिल होने वाली हैं। जिसका एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। जिससे पता चला कि अब शो की जज अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) की जगह एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) अब जज की कुर्सी संभालेंगी। चलिए जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है।
दरअसल, सोनाली बेंद्रे इंडियाज बेस्ट डांसर (India’s Best Dancer) के नए सीजन को जल्द ही जज करने वाली हैं। उनके साथ कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी दिखाई देंगे। हाल ही में तीनों स्टार्स शो की प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे। जिसका प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा सोनाली बेंद्रे, टेरेंस लुईस और गीता कपूर का शो में स्वागत करते हैं।
प्रोमो में कपिल शर्मा कहते हैं कि ‘सोनाली जी पहली बार हमारे शो में आई हैं, गीता मैम और टेरेंस सर का तो पास बना हुआ है हर महीने का।’ फिर कपिल सोनाली से कहते हैं, ‘आप हमारे शो में इतना लेट क्यों आई हो।’ इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘आपने बुलाया ही नहीं था।’ जिसके जवाब में कपिल शर्मा कहते हैं, ‘अगर आप बुलाने पर आ जातीं तो हम आपको कबका बुला लेते।
वीडियो में कपिल शर्मा एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे से आगे कहते हैं कि ‘चूंकि आप पहली बार हमारे शो में आई हैं तो आप क्या लेना पसंद करेंगी। चाय, काॅफी या फिर अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी।’ इसपर एक्ट्रेस जवाब देते हुए कहती हैं कि ‘मुझे चाय या कॉपी नहीं बल्कि अर्चना की कुर्सी चाहिए।’ सोनाली की बात पर अर्चना पूरन सिंह भी जबरदस्त तरीके से रिएक्ट करती हैं और कहती हैं, ‘अरे तुम अपनी कुर्सी संभालो पहले यार, मेरी कुर्सी के पीछे क्यों पड़े हो भला।’