विधायक श्री विक्रम मंडावी ने आवापल्ली प्रवास के दौरान विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण

आवापल्ली बस स्टैण्ड एवं नवीन बाजार शेड के लोकार्पण से क्षेत्र के ग्रामीणों मे खुशी की लहर
बीजापुर / क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने आवापल्ली प्रवास के दौरान आवापल्ली के नागरिकों को विकास कार्यों का सौगात देते हुए विभिन्न नवनिर्मित अधोसंरचना का लोकार्पण किया जिसमें मुख्य रूप से आवापल्ली का नवीन बस स्टैंड, आवापल्ली मे नवीन बाजार शेड का निर्माण सहित मिट्टी-मुरुम सड़क, रंगमंच भवन,शामिल है। आवापल्ली मे बस स्टैंड की क्षेत्र के नागरिकों का वर्षों पुरानी मांग जो अब बनकर पूर्ण हो चुकी है ग्रामीणों बताया कि क्षेत्रीय विधायक की तत्परता से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आवापल्ली को विकास कार्यों की सौगात दी है जिसका हम सदैव आभारी रहेंगे अब पानी-बरसात, धूप और गर्मी के दिनों में बस का इंतजार करने में कोई तकलीफ नहीं होगी क्योंकि 30-35 किलोमीटर की सफर तय करके ग्रामीण आवापल्ली पहुंच कर बस स्टैंड से बस के माध्यम से बीजापुर, तेलंगाना, महाराष्ट्र को जाते है ।

इसी तरह नवीन बाजार शेड के निर्माण से बाजार व्यवस्थित होगा और सभी मौसम में बाजार मे जाकर खरीदी, बिक्री कर सकते है अब धूप बरसात जैसे मौसम में बाजार मे कोई दिक्कत नहीं होगी। विकास कार्यों के लोकार्पण के अवसर पर क्षेत्रीय ग्रामीणों मे खुशी की लहर देखने को मिला पूरे कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम,जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे,जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारुराम कश्यप श्रीमती सरिता चापा,छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे, बीज निगम के सदस्य श्री इम्तियाज खान जनपद अध्यक्ष उसूर सुश्री अनिता तेलम सहित सीईओ जिला पंचायत श्री रविकुमार साहू एसडीएम श्री मनोज बंजारे उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button