विधायक दस दिवस की भीतर आरोप सिद्ध करे, नही तो मानहानि का दावा – गागड़ा

विधायक द्वारा लाखों रुपये लेनदेन के आरोप के बाद गागड़ा ने प्रेसवार्ता कर किया पलटवार
बीजापुर – विधायक दस दिवस के भीतर आरोप सिद्ध करे नही तो मानहानि का दावा करने की बात पूर्व मंत्री गागड़ा ने कही है,स्थानीय विधायक ने प्रेसवार्ता कर पूर्व मंत्री गागड़ा पर तेंदूपत्ता ठेकेदार से लाखों रुपये पैसे लेनदेन करने का सनसनीखेज आरोप के बाद गागड़ा ने पत्रकार वार्ता में पलटवार करते हुए आरोप सिद्ध करने की चुनौती दी है।
विदित हो कि भैरमगढ़ ब्लॉक के इंद्रावती नदी तट पर बसे आदिवासी ग्रामीणों का तेंदूपत्ता तोड़ाई और वाहन से ढुलाई का भुगतान एक वर्ष से नही होने को लेकर ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री से शिकायत की थी,विषय को लेकर डीएफओ से शिकायत की गई और भाजपा ने नेशनल हाइवे जाम कर विरोध भी किया था। जिसके बाद भी आज पर्यंत तक लाखों रुपये भुगतान नही हुआ है। इसी विषय को लेकर विधायक ने गागड़ा पर पैसे लेनदेन का आरोप लगाया है।
विधायक के आरोप के बाद पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने पत्रकार वार्ता की और विधायक पर जमकर पलटवार करते हुए कहा विधायक आदिवासियों के हित में खड़ा न होकर ठेकेदार का प्रवक्ता बनकर निराधार आरोप लगा रहे हैं, विधायक को चुनौती है वे आरोप सिद्ध करे चूंकि क्षेत्र में बन रही बुरी स्तिथि से घबराकर उलजुलूल बयान दिया है आरोप निराधार और हास्यप्रद है,विभाग,सरकार और पुलिस इनकी है वे जांच करवाएं।
वहीं गागड़ा ने कहा भाजपा हितग्राहियों के हित मे ज्ञापन, पुलिस,विभागीय,मीडिया,सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से लड़ रही है लेकिन विधायक कहीं न कहीं ठेकेदार और डीएफओ को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। आंदोलन के बाद भी भुगतान नही हुआ है इस पर विधायक चुप्पी क्यों साधे हैं आगामी दिनों में डीएफओ कार्यालय घेराव आंदोलन को भटकाने के लिए इस प्रकार का आरोप लगा रहे हैं।
गागड़ा ने बताया कि विधायक के आरोप पर पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे रहा हूँ उक्त विषय पर निष्पक्ष जांच हो और जांच दस दिवस के भीतर हो जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। वहीं विधायक पर कहा कि विधायक अपने आरोप को साबित करे दस दिन के अंदर, नही हुआ साबित तो विधायक पर मानहानि का दावा करने की बात गागड़ा ने कही है।