गौरेला सहित जिले के सचिवों की अनिश्चित कालीन हड़ताल से पंचायत स्तरीय काम काज हुए प्रभावित

गौरेला- गौरेला सहित जीपीएम जीप के सभी सचिव 16 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। वंही सोमवार को गौरेला जनपद क्षेत्र के सभी सचिवों ने मूसलाधार बरसते पानी मे भी हड़ताल करते हुए डटे रहे सभी सचिव एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर अनिश्चित कालीन हडताल कर रहें है।
पंचायत सचिवों का कहना है कि दो साल की परीक्षा अवधि के बाद शासकीयकरण करने की बात कही गई थी, लेकिन सरकार वादा कर भूल गई है। अन्य कर्मचारियों को जो लाभ मिल रहे हैं पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति, ग्रेच्युटी वह सब उन्हें भी मिलना चाहिए। इसे लेकर कई बार ज्ञापन दिया। वार्ता हुई, लेकिन आश्वासन से आगे बात नहीं बढ़ी।
छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सचिव संघ गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि हमारी एक ही मांग है कि दो वर्ष परीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण किया जाए। इसी को लेकर हम लोग 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। पिछले 27 सालों से हमारी यह मांग चल रही है। मांगे पूरी नहीं होने पर संगठन के निर्णय अनुसार आगे काम किया जाएगा और अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।