मादा बाघ का आतंक खत्म होते ही क्षेत्र में तेंदुए की धमक, 2 मवेशियों का किया शिकार

वन विशेषज्ञों की टीम द्वारा आज सुबह ही मादा बाघ का किया गया रेस्क्यू, इधर मंगलवार को ही ओडग़ी ब्लॉक में तेंदुए ने 2 गायों को मार डाला, फिर से दहशत में क्षेत्र के लोग
सूरजपुर: सूरजपुर जिले के ओडग़ी ब्लॉक के कालामांजन में बाघ का आतंक थमा नहीं कि अब चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में तेंदुए का उत्पात शुरु हो गया है। यहां स्थित गढ़वतिया देवी धाम के नजदीक जंगल में मंगलवार की सुबह तेंदुए ने एक गाय को शिकार बना लिया। इसके बाद शाम को ग्राम रसौकी में उसने एक और मवेशी को मार डाला। गांव के आस-पास तेंदुए की धमक से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग ेको दे दी है। अब वन विभाग तेंदुए की खोज में लगा हुआ है।
गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के ओडग़ी क्षेत्र में बाघ व तेंदुए का आतंक जारी है। सोमवार की सुबह ओडग़ी क्षेत्र के कालामांजन जंगल में लकड़ी लेने गए 3 युवकों पर मादा बाघ ने हमला कर दिया था।
हमले में 2 युवकों की मौत हो गई थी, जबकि एक घायल हो गया था। बाघ से बचने युवकों ने उस पर टांगी से हमला किया था, इससे वह घायल हो गई थी।2 युवकों की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग के विशेषज्ञों की टीम कालामांजन जंगल में पहुंची। मंगलवार की सुबह उन्होंने मादा बाघ का रेस्क्यू किया। एनटीसीए के रूल्स के अनुसार प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर के जंगल सफारी ले जाया गया है।
तेंदुए ने किया 2 मवेशियों का शिकार
मादा बाघ के आतंक से क्षेत्र के लोग ठीक से राहत की सांस भी नहीं ले पाए थे कि ओडग़ी ब्लॉक के ही चांदनी-बिहारपुर क्षेत्र में एक तेंदुए ने आतंक मचाना शुरु कर दिया है। मंगलवार की सुबह उसने ग्राम गढ़वतिया में एक गाय को मार डाला। यह इलाका गढ़वतिया देवी धाम से लगा हुआ है।
मादा बाघ के आतंक से क्षेत्र के लोग ठीक से राहत की सांस भी नहीं ले पाए थे कि ओडग़ी ब्लॉक के ही चांदनी-बिहारपुर क्षेत्र में एक तेंदुए ने आतंक मचाना शुरु कर दिया है। मंगलवार की सुबह उसने ग्राम गढ़वतिया में एक गाय को मार डाला। यह इलाका गढ़वतिया देवी धाम से लगा हुआ है।
इस धाम में भी इन दिनों पूजा पाठ का दौर जारी है और लोगों का जमावड़ा होने से यहां भी डर का माहौल देखा गया। इसी बीच शाम को तेंदुए ने ग्राम रसौकी में एक और मवेशी को अपना शिकार बना लिया।
रेंजर का है ये कहना
इस संबंध में रेंजर ने बताया कि आसपास के जंगलों में तेंदुए की आहट जरूर है, लेकिन इस घटना का जब तक मौका मुआयना नही कर लेते तब तक यह कहना मुश्किल है कि वह तेंदुआ है या बाघ। ग्रामीणों ने मवेशी के शिकार की सूचना दी है। मौके पर विभाग की टीम को भेजा गया है।