एक्सिस बैंक और श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस ने यूबी के माध्यम से को-लेंडिंग मॉडल के तहत साझेदारी की घोषणा की

रायपुर, देश में निजी क्षेत्र में तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक और एक प्रमुख अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एसएचएफएल) ने आज Yubi Co.Lend प्लेटफॉर्म के माध्यम से को-लेंडिंग मॉडल के तहत एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की।
इस साझेदारी के माध्यम से, दोनों ऋणदाता ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्थित मध्यम और निम्न-आय वर्ग के उधारकर्ताओं को सुरक्षित एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) ऋण और गृह ऋण प्रदान करेंगे।
इस साझेदारी के तहत फाइनेंस सेक्टर में एक्सिस बैंक की गहरी विशेषज्ञता और श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की ऋण प्रोसेसिंग टैक्नोलॉजी का लाभ उठाते हुए उधारकर्ताओं की क्रेडिट प्रोफ़ाइल का आकलन किया जा सकेगा।
साथ ही उन्हें श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की 123 शाखाओं के नेटवर्क के माध्यम से प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर ऋण प्रदान किया जा सकेगा। यह साझेदारी उन संभावित ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगी जो या तो क्रेडिट के लिए नए हैं या बड़े संस्थानों की जिन तक पहुंच नहीं है। लोन की प्रक्रिया को आसानी से पूरा करने के लिए सहयोगी टेक प्लेटफॉर्म यूबी की सेवाओं का फायदा उठाया जाएगा