कॉलेज फेस्ट में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग ने जारी किया नोटिस, जानिए कॉलेज प्रशासन क्या लेगा एक्शन?

दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध दिल्ली के सिविल लाइंस में स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमेन के मंगलवार को आयोजित कॉलेज फेस्ट के दौरान छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग ने बुधवार को दिल्ली पुलिस और कॉलेज की प्रिंसिपल को नोटिस जारी किया।
छात्राओं ने कॉलेज कैंपस के बाहर किया प्रदर्शनवहीं, इस घटना के खिलाफ बुधवार को कॉलेज कैंपस के बाहर कॉलेज गेट पर छात्राओं ने प्रदर्शन किया है। छात्राओं ने प्रदर्शन करते हुए छात्राओं के साथ हुई यौन उत्पीड़न की घटना के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान दिल्ली पुलिस की महिला सिपाही घटना स्थल पर मौजूद रहे और उन्होंने छात्राओं को नियंत्रित किया। प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी भी की। वहीं, दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस और कॉलेज की प्रिंसिपल को जारी नोटिस में दिल्ली पुलिस को गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विवरण के साथ एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराने को कहा है। आयोग ने फेस्ट के दौरान दिल्ली पुलिस और कॉलेज प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजामों का ब्योरा भी मांगा है। आयोग ने कॉलेज फेस्ट के दौरान सुरक्षा में चूक के लिए स्पष्टीकरण मांगा है, साथ ही सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण भी मांगा है। आयोग ने कॉलेज और पुलिस से इस संबंध में किए गए पत्राचार की प्रतियां उपलब्ध कराने को कहा है।
अनुशासनात्मक समिति का होगा गठन : कॉलेज प्रिंसिपलवहीं, इस मामले में इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमेन की प्रिंसिपल प्रो पूनम कुमरीया ने कहा कि कॉलेज कैंपस में छात्राओं को सुरक्षित शैक्षणिक माहौल देना हमारी प्राथमिकता है। कॉलेज फेस्ट के दिन कॉलेज गेट पर हुई उक्त घटना की जांच के लिए एक अनुशासनात्मक समिति का गठन किया जाएगा। छात्राओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। किसी भी तरह की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।