दुर्गा अष्टमी में हुए हवन भंडारे, आज नवमीं को होंगे जवारा विसर्जन

गौरेला: गौरेला पेंड्रा मरवाही में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा महाष्ठमी के अवसर पर देवालयों में भक्तों की भारी भीड़ रही!
जिले के सभी देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा वही गौरेला के कमानिया गेट पर स्थित दुर्गा शंकर मन्दिर, पुराना गौरेला के खेर माता मंदिर, हर्रि के काली मंदिर, गौरेला के मरही माता मंदिर सहित सभी प्रमुख देवी मंदिरों में हवन, कन्या पूजन, कन्या भोजन के साथ साथ भंडारे का आयोजन किया गया जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रशाद ग्रहण किया!
महाअष्ठमी के अवसर पर गौरेला के मरही माता मंदिर में महानिशा पूजन का आयोजन किया गया यह पूजन सप्तमी की मध्यरात्रि से प्रारम्भ होकर अष्टमी के प्रातः तक चलती है जिसमे माँ का भव्य श्रृंगार किया जाता है और घण्टों सभी माँ की आराधना करते है मध्य रात्रि के पूजन में सभी भक्त सम्मिलित होकर माँ को प्रशन्न करते है और मरही माता को 56 भोगों का प्रसाद चढ़ाया जाता है इस पूजन का अपना अलग ही महत्व है और क्षेत्र का गौरेला स्थित मरही माता मंदिर एक मात्र मन्दिर है जहाँ महानिशा पूजन होता है जो वर्षों से किया जा रहा है!
आज होंगे ज्वारा विसर्जन
सभी देवी स्थान पर चैत्र नवरात्रि के अवसर पर भक्तों ने अपनी अपनी मनोकामना हेतु जवारे कलश के माध्यम से भक्तों ने जवारे लगवाए थे जिनका विधिविधान के साथ नवमी के पावन अवसर पर ढोल नगाड़ों के साथ विसर्जन किया जाएगा!