मन में राम बसा लें…. इन शुभकामनाओं के साथ दें रामनवमी की बधाई

हिंदू धर्म में रामनवमी का त्योहार हर साल पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ मनाई जाती है। इस साल रामनवमी पर्व आज 30 मार्च को मनाया जा रहा है। ऐसे में भगवान राम के जन्म उत्सव का उल्लास चारों ओर फैला है। इसलिए इस शुभ अवसर पर यदि आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या प्रियजनों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो राम भक्ति से जुड़े ये संदेश भेज सकते हैं –
Happy Ram Navami 2023
=======================
राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं
तेज कर अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये
क्रोध को जिसने जीता है
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
राम की कृपा नव जीवन है,
राम का नित वंदन है,
राम के आशीष से,
मंगलमय तन-मन है