हरिद्वार में पतंजलि यूनिवर्सिटी का उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (30 मार्च) को हरिद्वार में पतंजलि यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया. इस मौके पर राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी और योग गुरु रामदेव भी मौजूद रहे. अमित शाह और बाबा रामदेव ने इस अवसर पर हवन भी किया.

गृह मंत्री का स्वागत करते हुए बाबा रामदेव ने ट्वीट किया, “भारत माता के लाडले लौहपुरुष, प्रखर राष्ट्रभक्त, गृहमंत्री अमित शाह की पावन उपस्थिति में पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटन समारोह व संन्यास दीक्षा महोत्सव होगा.” उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के 113वें दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लिया.

अमित शाह ने रामनवमी की दी बधाई

अमित शाह ने हरिद्वार में एक जनसभा को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि आज मैं आप सभी को रामनवमी की बधाई देता हूं. आज सहकारिता मंत्रालय के माध्यम से देश के सभी 63000 एक्टिव पैक्स को कम्प्यूटराईज करने का काम शुरू हो गया. इसके साथ-साथ 307 जिला सहकारी बैंक और ढेर सारी चीजे कम्प्यूटराईज करी गई है.

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि सहकारिता मंत्रालय के आग्रह पर सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप की 4 सहकारी समितियों में निवेश करने वाले 10 करोड़ निवेशकों को उनकी राशि वापस देने का निर्देश दिया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी जनसभा को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

मुख्यमंत्री धामी का विपक्ष पर प्रहार

उन्होंने कहा कि हम कोई भी बड़ा फैसला लेते हैं तो उससे हम पीछे नहीं हटते, लेकिन हमारा विपक्ष हमारे फैसलों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करने का काम करता है. हमने कठोर नकल विरोधी कानून बनाया तो विपक्ष ने युवाओं को बरगलाने का काम किया. हमने कठोर नकल विरोधी कानून लागू करके युवाओं का भविष्य सुरक्षित किया है. इस नए भारत में आज कुछ चुनिंदा परिवारों नहीं बल्कि सबकी आवाज सुनी जाती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button