मावा पुलिस केतुल अभियान के तहत् बालिका आवासीय विद्यालय आवापल्ली में कार्यक्रम का आयोजन

सायबर क्राइम, मानव तस्करी,एटीएम फ्राड, गुडटच-बेड टच एवं यातायात नियम , सड़क दुर्घटना एवं बचाव के सबंध में दी गई जानकारी

“मावा पुलिस केतुल” अभियान के तहत् थाना आवापल्ली क्षेत्रान्तर्गत आज दिनांक 29-03-2023 को बालिका आवासीय विद्यालय आवापल्ली के छात्र-छात्राओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

थाना प्रभारी आवापल्ली उप निरीक्षक श्री राम नरेश गौतम द्वारा कार्यक्रम के दौरान बच्चों को सायबर क्राईम, एटीएम फ्राड, मानव तस्करी , महिला सेल से स0उ0नि0 श्रीमति पूनम शर्मा के द्वारा महिला अभिव्यक्ति , गुडटच-बेडटच, सखी वन स्टॉप से श्रीमति शीला भारद्वाज द्वारा महिला उत्पीड़न , पीड़ित महिलाओं को न्यायालयीन सहयोग की व्यवस्था के संबंध में एवं यातायात से अवध सिन्हा के द्वारा यातायात नियम , नियमों का पालन न करने पर होने वाले सड़क दुर्घटना आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक बताया गया । दुर्घटना के दौरान कैसे प्रथमिक उपचार दिया जाये एवं दुर्घटना के दौरान पीड़ित को त्वरित सहायता पहुचाने के लिये बच्चों को प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 300 बालिकायें उपस्थित रहें ।

जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्री राम नरेश गौतम, महिला सेल से सउनि0 श्रीमति पूनम शर्मा, प्रआर0 मनोज किस्पोट्टा, चूनम शर्मा, यातायात से सउनि0 विजय मण्डावी, प्र0आर0 दिनेश खाण्डे, आर0 अवध सिन्हा एवं सखी वन स्टॉप से श्रीमति शीला भारद्वाज एवं अधिनस्थ कर्मचारी के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button