सड़क हादसे में 5 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

कोरबा । कटघोरा- अंबिकापुर मार्ग में एक कार चालक को झपकी आ गई। इससे वाहन सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा

टकराई और उसमें सवार पांच में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम बंजारी मड़ई के पास एक कार चालक को झपकी आने पर उनकी गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार पांच में से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को 108 की टीम ने प्राथमिक उपचार देते हुए समय पर हॉस्पिटल पहुंचाकर उनकी जान बचाई। ग्राम तिवरता निवासी पुनी राम 56 वर्ष, अपने स्वजन चंद्रकांत 42 वर्ष, हीरा प्रजापति 42 वर्ष, मोनिका 25 वर्ष व रश्मि प्रजापति 17 वर्ष के साथ गुरूवार को सुबह प्रेमनगर के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में कार चला रहे पुन्नाी राम को पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम बंजारी- मड़ई के पास झपकी आ गई। इसे उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।

घटना में कार के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही कार में सवार लोगों को भी गंभीर चोट आई है। पुन्नाी, हीरा प्रजापति और चन्द्रकांत के सिर पर चोट आई है, वहीं मोनिका के रीढ़ की हड्डी और रश्मि के चेहरे पर चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही डायल 108 की टीम लल्लन राजवाड़े और जगरनाथ साहू घटना स्थल पहुंचे। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने सभी घायलों को सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया।

पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना में लिया है। यहां बताना होगा कि इस मार्ग में दुर्घटना लगातार बढ़ती जा रही है। इससे कई बार लोग मौत के आगोश में भी समा रहे है। राष्ट्रीय राजमार्ग बनने के बाद वाहनों की रफ्तार बढ़ गई है। वहीं भारी वाहन चालक सड़क किनारे ही वाहन खड़ी कर देते हैं, इससे दूसरे वाहन चालक को दिखाई नहीं देता और दुर्घटना हो जाती है। पिछले दिनों इस मार्ग हुई दुर्घटना में बाइक सवार युवकों की मौत हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button