कर्नाटक चुनाव के लिए AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने इसके लिए कमर कस ली है. दक्षिण के इस राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के साथ ही आप के मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो चला है.
आप ने शुक्रवार (32 मार्च) 224 सीटों वाली इस विधानसभा के लिए अपने 60 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है.
आप की नजर कर्नाटक पर
दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक पर काफी वक्त से आप नजरें बनाए हुए है. इस राज्य में दिल्ली के सीएम और आप चीफ कई रैलियां कर चुके हैं. पार्टी दूसरी लिस्ट से पहले ही 80 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 20 मार्च को जारी कर चुकी है.
अब 60 नए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद कुल उम्मीदवारों संख्या 140 हो गई है. पार्टी ने राज्य के सभी 224 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है.
इस सूची के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के वकील बृजेश कलप्पा चिकपेट से चुनाव लड़ेंगे. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) के पूर्व अधिकारी के मथाई (शांति नगर), बी.टी. नागन्ना (राजाजीनगर), मोहन दसारी (सी वी रमन नगर), शांतला दामले (महालक्ष्मी लेआउट से) और पद्मनाभनगर से अजय गौड़ा मैदान में उतरेंगे.
आप भी है तैयार
जहां बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस इस राज्य में अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. उनके बीच आप भी पूरी तैयारी में नजर आ रही है.दो दिन पहले ही बुधवार (29 मार्च) को बेंगलुरु में आप ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया था.
ये आप सांसद संजय सिंह, राज्य में आप के अध्यक्ष पृथ्वी रेड्डी ने जारी किया. दिल्ली के सीएम और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल यहां कई रैलियां कर चुके हैं.
13 मई को होगा फैसला
चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए तारीख का एलान कर दिया है. इसके तहत इस राज्य में 10 मई को वोटिंग होगी. वहीं 13 मई को वोटों की गिनती होगी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस भी 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है.