एएम/एनएस इंडिया टेलिंग्स जहरीली नहीं हैं और मानदंडों के अनुसार खतरनाक पदार्थों की श्रेणी में नहीं आती हैं

भ्रामक एवं झूठी खबरें प्रकाशित कर एएम/एनएस कंपनी की छवि घूमिल करने की साज़िश
दंतेवाड़ा/किरन्दुल । विगत कुछ दिनों से बस्तर अंचल के किरन्दुल स्थित आर्सेलर मित्तल निपॉन स्टील इंडिया कम्पनी की छवि धुमिल करने के उद्देश्य से अंचल के कुछ अखबार एवं न्यूज पोर्टल में झूठी एवं भ्रामक खबरें प्रकाशित की जा रही हैं। उक्त गलत एवं भ्रामक खबरों के संबंध में कंपनी का वक्तव्य जानने का प्रयास नहीं किया गया है।
आर्सेलरमित्तल निपॉन स्टील इंडिया देश की अग्रणी स्टील निर्माता कंपनियों में से एक है। हम अपना पूरा कार्य शासकीय विभागों के नियमों एवं शर्तों का पालन करते हुए करते हैं। हम अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों को भी भलीभाँति समझते हैं, एवं हमारे द्वारा सीएसआर मद से लगातार बस्तर के आदिवासी अंचलों में जनहितकारी कार्य किए जा रहे हैं।
हम अपने इस प्रेस विज्ञप्ती के माध्यम से अपील करते हैं कि स्थानीय कंपनी के विरुद्ध भ्रामक, झूठी एवं गलत खबरों पर भरोसा न करें। हम प्रेस की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं लेकिन प्रेस के नाम पर षड्यंत्र करने के प्रयास का समर्थन नहीं करते।