ED रेड पर बीजेपी और कांग्रेस का ‘तेरा राम मेरा राम’ शुरू! संस्कृति मंत्री बोले- ‘कैसे हिंदू हैं समझ नहीं आता…’

छत्तीसगढ़ में भगवान राम के नाम पर सियासत शुरू हो गई है. एक बार फिर नेताओं में तेरा राम-मेरा राम को लेकर जुबानी जंग चल रही है. छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत  ईडी रेड के मामले में बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी राम का चोला ओढ़कर उल्टे काम करती है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल  अन्यायी लोगों के साथ कभी राम नहीं होने का दावा कर किया है.

दरअसल छत्तीसगढ़ में पिछले 2 दिनों से ईडी ने ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की है. इसी बीच रामनवमी  त्योहार के दिन भी ईडी की रेड चल रही थी. इसको लेकर कांग्रेस ने ईडी को आड़े हाथ लेते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि अभी त्योहार का समय है, सभी लोग पूजा पाठ में है, किसी को परेशान करना ठीक नहीं. हम बीजेपी नहीं कि हम राम का चोला ओढ़ लेंगे और काम उल्टा करें. अभी लोग पूजा में लगे है, उसपर एजेंसी भेज रहे हैं, जांच कर रहे है. कैसे हिंदू हैं समझ नहीं आता, कोई उपवास है, सबके यहां एजेंसी भेजकर परेशान कर रहे है, टेरर पैदा कर रहे हैं. ये सब शोभा नहीं देता.

‘कांग्रेस के रग’रग में भगवान राम’

बता दें कि देश का इकलौता कौशल्या माता मन्दिर  छत्तीसगढ़ में है. छत्तीसगढ़ राज्य को भगवान राम का ननिहाल माना जाता है. इस लिए छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस भगवान राम के नाम पर आमने सामने आ गए हैं. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि राम वन गमन पथ निर्माण, कौशल्या माता मंदिर का जीर्णोद्वार ये दिखाता है कि सरकार और कांग्रेस पार्टी राम को मानती है. हम अपनी संस्कृति को आत्मसात किए हुए हैं. तीज-त्योहार को मानते हैं. कोई भी छत्तीसगढ़ में मिलता है तो अभिवादन में राम राम से होता है.
 
‘अन्यायी, अत्याचारी का भगवान राम नाश करते हैं’

इधर, कांग्रेस के इस आरोप पर बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है. गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का काम ही रहा है धर्म के आधार पर लोगों को बांटना. रहीं बात प्रभु की तो श्री राम हर किसी के है. उनको बांटने का अर्थ देश को बांटने जैसा है. मर्यादाओं मे रहकर कर्म करने वालों के साथ उनका आशीर्वाद सदा से ही रहते आया है. प्रभु श्रीराम न्याय के साथ कार्य करने वालों के साथ होते है. अन्यायी, अत्याचारी और शोषण करने वालों का नाश करने का कार्य प्रभु राम करते है.

इसके अलावा बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मां कौशल्या की जन्मभूमि मे उनके धाम की पहचान और विकास की शुरुआत बीजेपी सरकार के दौरान ही हुई. माता कौशल्या के धाम बनाने बनाने में और राम वन गमन पथ बनाने में भ्रष्टाचार करने वाली सरकार को प्रभु राम का आशीर्वाद कभी नहीं मिलेगा. छत्तीसगढ़ में पड़ रहा ईडी का पड़ रहा छापा इसी का परिणाम है.

ईडी रेड पर छत्तीसगढ़ में राजनीतिक घमासान

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पिछले साल 11 अक्टूबर से ईडी की रेड  चल रही है. इसके अलावा पिछले 2 दिनों से लगातार ईडी ने कई बड़े कारोबारी और कांग्रेस के नेताओं के घर ईडी ने दबिश दी. इसके अलावा कुछ बड़े अधिकारियों के यहां भी ईडी की दबिश की सूचना है. इस लिए राज्य में ईडी रेड को लेकर जमकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. आपको बता दें कि ईडी आज कुछ लोगों को रायपुर कोर्ट में पेश कर सकती है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button