चोरी के अपराध में शामिल विधि से संघर्षरत 03 बालको के विरूद्ध की गई विधि सम्मत कार्यवाही

थाना कोतवाली बीजापुर द्वारा माननीय किशोर बोर्ड बीजापुर के समक्ष किया गया पेश
थाना बीजापुर क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 11/03/2023 को शिव शक्ति विल्ड मार्ट बीजापुर के दुकान से अज्ञात चोर द्वारा कैश कार्ड, स्वाईप मशीन, नगदी राशि 6700, जुमला राशि 16700 चोरी की रिपोर्ट पर थाना बीजापुर में अपराध पंजीबद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में थाना बीजापुर द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त विधि से संघर्षरत 02 बालकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई ।
दिनांक 11/01/2022 को अस्पतालपारा बीजापुर से लाल रंग की स्कूटी चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना बीजापुर द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए कब्जे से 01 नग चोरी की स्कूटी बरामद किया गया । माननीय न्यायालय के आदेश पर वाहन स्वामी को वाहन सुपुर्द किया गया l
थाना कोतवाली बीजापुर द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुये माननीय किशोर न्याय बोर्ड बीजापुर के समक्ष पेश किया गया ।