शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो की हत्या और लूट, पति का हेल्पर ही निकला हत्यारा

छत्तीसगढ़ में कुछ दिन पहले हुए कोटेरा हत्याकांड का खुलासा हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने गुरुवार को बालोद उपजेल दाखिल कराया। मामला बालोद जिले का है।

छत्तीसगढ़ में कुछ दिन पहले हुए कोटेरा हत्याकांड का खुलासा हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने गुरुवार को बालोद उपजेल दाखिल कराया। मामला बालोद जिले का है।

लोहारा थाना प्रभारी तुलसिंह पट्टावी ने बताया कि कोचेरा निवासी नेहा सिन्हा पति डोमेंद्र सिन्हा का शव 15 मार्च को प्रार्थी के घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसके लिए राजनंदगाव से डाग स्क्वायड एवं भिलाई से एफ एसएल यूनिट के डॉक्टर पटेल को बुलाया गया था। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि नेहा सिन्हा की मृत्यु गले की स्वांस नली टूटने के कारण और गला दबाने के कारण हुई थीं।

दुर्ग बस स्टैंड से पकड़ाया आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश करने पुलिस टीम गोंदिया, नागपुर भेजी गई थी। 29 मार्च की रात्रि में एसपी को सूचना प्राप्त हुई की संदेही आरोपी दुर्ग बस स्टैंड में देखा गया है। थाना डौंडीलोहारा और सायबर सेल की टीम बनाकर दुर्ग भेजी गई। जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

शराब पीकर पहुंचा था आरोपी
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह 3 दिन से मृतका के पति के साथ ट्रक में हेल्परी कर रहा था। 14 मार्च को ज्यादा शराब सेवन के कारण काम पर नहीं गया। सुबह आरोपी शराब पीकर मृतका के घर पहुंचा। आरोपी और नेहा दोनों ने डोमेंद्र सिन्हा से फोन पर बात भी की, तब डोमेंद्र सिन्हा ने स्वयं को अर्जुंदा में पहुंचना बताया था। उसी समय आरोपी ने नेहा से शराब पीने के लिए पैसे मांगें। पति से पैसे लेने की बात कहने पर उत्तेजित होकर घटना को अंजाम दिया।

आरोपी से पुलिस ने 6 जोड़ी चांदी के पायल, एक जोड़ी चांदी की बिछिया, एक जोड़ी चांदी के कंगन, एक नग लॉकेट को जब्त किया गया। लूटे गए नगद 10 हजार रुपए को उसने बस व ट्रेन किराया में एवं शराब पीकर खर्च कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button