मनीष सिसोदिया को स्पेशल कोर्ट ने नहीं दी जमानत, अब दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM ने किया ये फैसला

दिल्ली की स्पेशल कोर्ट ने आबकारी नीति से जुड़े मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को झटका देते हुए उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया.
दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. अब निचली अदालत के फैसले के खिलाफ मनीष सिसोदिया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
पूर्व डिप्टी सीएम ने हाई कोर्ट में अपील करने का फैसला किया है. दिल्ली की नई शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था.