युवती ने भाई के मोबाइल पर भेजा मैसेज, लिखा- घरवालों का ख्याल रखना, फिर खा लिया जहर, भाई ने बताई ये वजह

शहर किराए पर रहकर युवती एक दुकान में करती थी काम, मैसेज पढक़र भाई पहुंचा तो लेटी थी बेड पर, भाई ने एक युवक पर लगाए गंभीर आरोप
शहर में किराए के मकान में रह रही एक युवती ने 5 दिन पूर्व अपने भाई के मोबाइल पर मैसेज भेजा, उसने लिखा कि ‘घर वालों को ख्याल रखना’, इसके बाद उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया। मैसेज पढक़र भाई तत्काल हॉस्टल पहुंचा और उसके कमरे में जाकर देखा तो वह बेड पर पड़ी थी। बेड के नीचे कीटनाशक की शीशी गिरी थी। इसके बाद वह उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गया। यहां इलाज के दौरान 5 बुधवार की रात उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई ने अपने गांव के एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने व मारपीट का आरोप लगाया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिला निवासी एक युवती अंबिकापुर स्थित गल्र्स हॉस्टल गांधीनगर में किराए में रहकर एक दुकान में काम करती थी। जबकि उसका भाई गांधीनगर में किराए के मकान में रहता है।24 मार्च की रात 9.30 बजे उसने अपने भाई के मोबाइल पर मैसेज भेजा। उसने लिखा कि घर वालों का ख्याल रखना। मैसेज देखते ही भाई वहां पहुंचा तो बहन बिस्तर पर लेटी हुई थी।
मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि गांव का ही एक युवक शादी का झांसा देकर उसकी बहन के साथ शारीरिक संबंध बनाया था। इसके बाद उसने शादी करने से मना कर दिया था। इससे वह परेशान रहती थी।