अडानी पावर, अडानी विल्मर, एनडीटीवी पर अपर सर्किट, समूह के तीन शेयरों में मामूली गिरावट

घरेलू शेयर बाजार की तर्ज पर अडानी समूह ने भी वित्त वर्ष 2022-23 का शानदार अंत किया. अंतिम कारोबारी सेशन में जहां सेंसेक्स ने 1000 अंक से ज्यादा की छलांग लगा दी, वहीं अडानी समूह के शेयर भी सप्ताह की शुरुआती गिरावट से वापसी करने में कामयाब रहे. वित्त वर्ष के अंतिम कारोबारी सत्र में अडानी समूह के तीन शेयरों अडानी पावर, अडानी विल्मर  और एनडीटीवी  पर अपर सर्किट लग गया.

इन शेयरों के भाव में गिरावट

आज के कारोबार में समूह के 10 शेयरों में से 6 फायदे में रहे, जबकि 04 शेयरों में मामूली गिरावट देखी गई. फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज  मामूली तेजी के साथ बंद हुआ, तो समूह के तीन शेयरों अडानी पोर्ट्स , अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस  में हल्की-फुल्की गिरावट दर्ज की गई. लगातार कई दिनों से अपर सर्किट लगा रहे अडानी ग्रीन  के शेयरों के भाव में आज 01 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई.

दूसरे दिन भी अपर सर्किट

दूसरी ओर अडानी पावर, अडानी विल्मर और एनडीटीवी के शेयर 5-5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. तीनों शेयरों के भाव लगातार दो दिन से अपर सर्किट लगा रहे हैं. एसीसी सीमेंट   के शेयर में 2.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जबकि अंबुजा सीमेंट  भी ग्रीन जोन में बंद हुआ. वित्त वर्ष के आखिरी दिन समूह के लगभग सारे शेयरों ने कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की थी.

सभी शेयरों का प्रदर्शन:

कंपनी का नाम आज का बंद भाव (बीएसई पर, रुपये में) बदलाव (फीसदी में)
एनडीटीवी 192.20 5.00
अडानी एंटरप्राइजेज 1750.00 0.48
अडानी ग्रीन 881.85 -1.35
अडानी पोर्ट्स 631.80 -0.74
अडानी पावर 191.60 4.99
अडानी ट्रांसमिशन 997.90 -0.43
अडानी विल्मर 406.00 4.99
अडानी टोटल गैस 867.20 -0.49
एसीसी 1666.75 2.49
अंबुजा सीमेंट 365.45 0.27

खराब रहे थे पहले दो दिन

इससे पहले की बात करें तो इस सप्ताह के शुरुआती दो दिन अडानी समूह के शेयरों पर भारी गुजरे थे. केन की रिपोर्ट में अडानी समूह के द्वारा कर्ज के समय से पहले भुगतान पर संदेह जाहिर करने के बाद सप्ताह के शुरुआती दो दिन समूह के सभी 10 शेयरों में गिरावट आई. हालांकि अडानी समूह ने इसके बाद बयान जारी कर केन के आरोपों का खंडन किया.

बुधवार से लौट आए लिवाल

बुधवार को समूह के शेयरों के लिवाल लौट आए. बुधवार के कारोबार में 10 में से 7 शेयर मजबूत हुए थे, जबकि दो में गिरावट दर्ज की गई थी. सबसे ज्यादा करीब 10 फीसदी की तेजी समूह के फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज में देखी गई थी. अडानी पोर्ट्स  के शेयर का भाव 7 फीसदी से ज्यादा चढ़ा था. इसी तरह अडानी पावर, अडानी विल्मर और एनडीटीवी में 5-5 फीसदी की तेजी आई थी. गुरुवार को बाजार रामनवमी के कारण बंद रहा था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button