कांग्रेस बेरोजगार युवाओं से ठगी कर रही : भाजपा

रायपुर । छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता देने के बीच भाजपा अब राज्य सरकार को वादे याद दिला रहे है और इनको लेकर सरकार को घेर रहे है।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र 2018 के अनुसार भूपेश सरकार ने जो घोषणा की थी की 10 लाख युवाओं को न्यूनतम 2500 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देगी। उसके ही अनुसार देखें तो इस साल के बजट में मुख्यमंत्री भूपेश जी ने सिर्फ 250 करोड़ का प्रावधान रखा है, ये तो सिर्फ एक माह में खत्म हो जाएगा।
मतलब स्पष्ट है कि कांग्रेस बेरोजगार युवाओं से ठगी कर रही है। इसलिए भत्ता देने के नियम इतने कठिन बनाये गए हैं ताकि सब युवा अपात्र हो जाएं, प्रदेश का युवा वर्ग उन्हें इसका जवाब देगा।