बिलासपुर में चार कोरोना मरीज मिले

बिलासपुर । शहर में एक बार फिर कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को एक साथ चार कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि की गई है। हालांकि स्थिति नियंत्रण में चल रहा है। लेकिन, अब लगातार दिनों में लापरवाही का सिलसिला चलता रहा तो एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है। सामने आ रहे मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ाकर रख दी है।
शुक्रवार को सरकंडा क्षेत्र अंतर्गत अशोक नगर में रहने वाले एक 28-28 साल के दो युवक कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा पुराना बस स्टैंड स्थित सिहारे चिल्ड्रन हास्पिटल से 61 वर्षीय महिला के साथ 32 वर्षीय युवती कोरोना से संक्रमित हुए है। मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग फिर से शहरवासियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी है। करीब तीन माह बाद एक फिर लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हो रहे हैं और लगातार दिनों में कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। सीएमएचओ डा. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए सैंपलिंग, ट्रीटमेंट, ट्रेसिंग के निर्देश दिए हैं। साथ ही सलाह दी है कि जिले के रहवासियों को भी लापरवाही छोड़नी होगी। यदि लोग सावधान रहते हैं तो स्थिति नहीं बिगड़ेगी।
करें दिशा-निर्देश का पालन
– हर आधे घंटे में सैनिटाइजर से हाथ साफ करें या फिर हैंडवाश और साबुन से हाथ धोएं।
– शारीरिक दूरी का पालन करें।
– बिना मास्क पहने घर से न निकलंे।
– भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें।
– लक्षण आने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें।
– पौष्टिक भोजन का सेवन करंे।
– बेवजह घर से न निकलें।
– बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
नहीं बढ़ पा रही सैंपलिंग
कोरोना के मामलों को देखते हुए कोरोना जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमएचओ अनिल श्रीवास्तव ने रोजाना 2400 कोरोना जांच करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन, इसके बाद भी कोरोना जांच नहीं बढ़ पा रही है। शुक्रवार को 362 के जांच में चार संक्रमित मिले हैं।
ट्रेवल हिस्ट्री वाले ही मिल रहे संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के जांच में यह बात सामने आई है कि मिलने वाले ज्यादातर मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री निकल रही है। वे हाल फिलहाल में दूसरे शहर या राज्य से होकर आए हैं। आने के बाद इनमें कोरोनो वायरस के लक्षण मिल रहे हैं और कोरोना जांच में कुछ लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की जा रही है।