गढत हे नवा छत्तीसगढ़ : प्रदेश की आंचलिक खबरें एक नजर में

कांकेर : दो वर्ष पुराने पंजीयन वाले ही बेरोजगारी भत्ता के लिए होंगे पात्र
जिला रोजगार अधिकारी कांकेर से मिली जानकारी के अनुसार बेरोजगारी भत्ते की पात्रता केवल उन्हीं व्यक्तियों को है, जिनका पंजीयन कम से कम 02 वर्ष पुराना है, नया पंजीयन कराने वालों को बेरोजगारी भत्ते की पात्रता नहीं होगी। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए रोजगार कार्यालय में नया पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है।
एक अप्रैल से प्रारंभ हो रहे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के लिए सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। वीर सावरकर सभागार में शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में कलेक्टर चंदन कुमार ने सभी के टीम भावना के साथ कार्य करने पर जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि सर्वेेक्षण के लिए सुपरवाइजरों को महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है।
दंतेवाड़ा : जिला जेल दंतेवाड़ा में किया गया आकस्मिक निरीक्षण
जिला व सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा अब्दुल जाहिद कुरैशी की ओर से जिला जेल दंतेवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बंदी बैरकों पाकशाला, भंडार गृह का निरीक्षण किया। पाकशाला में भोजन बनाने वाले बंदियों से भोजन व्यवस्था के संबंध में जानकारी लिया गया
दंतेवाड़ा : शासन प्रशासन के प्रयास से अंदरूनी क्षेत्रों में पहुंच रही स्वास्थ्य अमला
शासन अंदरूनी क्षेत्रों में भी शासकीय योजनाओं को ले जाने प्रयासरत है। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में भी पहुंच हर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में कलेक्टर विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में लगातार ग्राम स्तर पर शिविर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।
रायगढ़ : बेरोजगारी भत्ते के लिए अप्रैल में किसी भी तारीख को कराएं पंजीयन, मिलेगा अप्रैल माह का पूरा भत्ता, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बेरोजगारी भत्ता के संबंध में अहम घोषणा की है। जिसके मुताबिक अप्रैल माह के किसी भी तारीख को पंजीयन कराने पर माह का पूरा भत्ता आवेदक को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि 01 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ते के लिये आवेदन ऑनलाइन पोर्टल शुरू हो जाएगा। आवेदन किसी भी स्थान से ऑन लाइन पोर्टल पर किया जा सकता है।
रायगढ़ : 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए 3 शासकीय सेवकों को कलेक्टर के हाथों मिला विदाई का तोहफा
रिटायर हुए 3 शासकीय सेवकों को उनकी सेवानिवृत्ति के ही दिन 31 मार्च को कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने पेंशन और ग्रेच्युटी भुगतान का आदेश सौंप दिया। कलेक्टर सिन्हा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके स्वस्थ, सुखद व दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
बिलासपुर : ग्रामीण महिलाओं को दिया जाएगा नि:शुल्क आवासीय सिलाई प्रशिक्षण
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र कोनी में ग्रामीण बीपीएल महिलाओं को स्वरोजगार से जोडऩे 30 दिवसीय नि:शुल्क आवासीय सिलाई प्रशिक्षण 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही तथा मुंगेली जिले की बीपीएल व ग्रामीण महिलाओं के लिए है।
जशपुरनगर : जिला जेल के 24 बंदियों को दिया जा रहा सिलाई प्रशिक्षण
जिला प्रशासन की ओर से जिला जेल में 24 बंदियों को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् 04 माह का सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के पश्चात् बंदियों को जेल में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। सिलाई के लिए कपड़े भी दिए जाएंगे और उसके ऐवज में उन्हें मेहताना भुगतान भी किया जाएगा।
दुर्ग : जिले में 145 क्लस्टर के माध्यम से शिक्षित युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता का लाभ
जिले में चारों नगर निगम, सभी जनपद व नगर पंचायतों में 145 क्लस्टर तैयार कर जिला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 01 अपै्रल से दिए जाने वाले 25 सौ रूपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ते के सफल क्रियान्वयन के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की ओर से पंजीयन में सुगमता के लिए ड्युटी आदेश जारी कर दिया गया है।
राजनांदगांव : सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण और बेरोजगारी भत्ता पंजीयन का कार्य बेहद संवेदनशीलता के साथ, पारदर्शिता पूर्वक करें : कलेक्टर
कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 और बेरोजगारी भत्ता पंजीयन के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 और बेरोजगारी भत्ता पंजीयन का कार्य बेहद संवेदनशीलता के साथ गंभीरतापूर्वक करें।