पाकिस्‍तान में महंगाई से बिगड़े हालात, कराची में आटे के लिए भीड़ में भगदड़, 11 की मौत

पाकिस्‍तान में महंगाई के चलते लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ताजा खबर यह है कि आज कराची शहर में आटे के लिए लगी भीड़ में भगदड़ मच गई। इसमें 11 लोग मारे गए और कई के घायल हुए हैं। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को कराची के सिविल हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। कराची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमीरुल्ला के अनुसार बिजली के करंट से दो लोगों की मौत हुई है जबकि बाकी नौ लोग भगदड़ में कुचले जाने से मरे हैं। पाकिस्तान में ऐसे कई वितरण केंद्र सरकार और निजी संस्थाओं की ओर से चलाए जा रहे हैं। कुछ में सस्ती दर पर तो कुछ केंद्रों से मुफ्त आटा और खाद्यान्न वितरित हो रहा है। रिकार्ड महंगाई से जूझ रही जनता इस सामग्री को प्राप्त करने के लिए हजारों की संख्या में टूट रही है। इसी के चलते हाल के महीनों में कई हादसे हुए हैं।

ऐसे हुआ यह हादसा

यह हादसा तब हुआ जब महंगाई और तंगहाली से जूझ रहे लोगों की भीड़ मुफ्त आटा और खाद्यान्न लेने के लिए केंद्र के बाहर एकत्रित हुई थी। हाल के दिनों में पाकिस्तान में खाद्यान्न वितरण केंद्रों के बाहर मची इस तरह की भगदड़ में 22 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। पता चला है कि कराची के एक हिस्से में बने रमजान वितरण केंद्र से आटा लेने के लिए हजारों लोग आ गए थे। इसी दौरान बिजली का तार गिरने से कई लोग उसकी चपेट में आ गए। बिजली के करंट से बचने के प्रयास में भगदड़ मच गई। इससे कई लोग बिजली करंट और कुछ लोग भगदड़ में कुचले जाने से जान गंवा बैठे। स्थिति नियंत्रित होने पर मौके पर घायल अवस्था में पड़े कई लोग मदद के लिए चीख-पुकार कर रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button