डीआईजी, कलेक्टर एवं एसपी ने किया नवीन सुरक्षा कैम्प हिरोली का निरीक्षण

आईआईडी ब्लास्ट हुए जगह का किया मुआयना
बीजापुर : डीआईजी दंतेवाड़ा श्री कमलोचन कश्यप, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वाष्णैर्य ने शनिवार को किकलेर,हिरोली जैसे संवेदनशील क्षेत्रों का शनिवार को निरीक्षण किए इस दौरान हिरोली मे स्थापित नवीन सुरक्षा कैम्प मे जवानों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली ,
वहीं किकलेर मे एक दिन पूर्व आईआईडी ब्लास्ट हुए जगह का भी मुआयना किया।कलेक्टर श्री कटारा ने इस दौरान गांवों में मूलभूत सुविधाओं की जानकारी भी ली ।