महावीर जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

गौरेला: महावीर स्वामी के जनकल्याणक महोत्सव के अवसर पर गौरेला जैन समाज के द्वारा स्थानीय जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई!
3 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर गौरेला स्थित जैन मंदिर से महावीर स्वामी की प्रतिमा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो गौरेला के गांधी चौक, मंगली बाजार, रेस्ट हाउस रोड होते हुए कमानिया गेट होते हुए पुनः जैन मंदिर पहुँची!
ढोल बाजे के साथ निकली शोभायात्रा का जगह जगह पूजन एवं स्वागत किया गया!
इस अवसर पर किशोर जैन, वेदचन्द जैन, नेमचंद जैन, सचिन जैन, विवेक जैन, जयदीप जैन, सोनल जैन, अमित जैन, सन्दीप जैन, संजय जैन, सहित बड़ी संख्या में जैन परिवार के सदस्य उपस्थित हुये!