श्री हनुमान जन्मोत्सव पर धर्मनगरी में तीन दिवसीय आयोजन की बनी रूपरेखा

डोंगरगढ़-माई की नगरी डोंगरगढ़ में श्री हनुमान युवा समिति के तत्वाधान में आयोजित हनुमान जन्मोत्सव पर्व की तैयारी में नगर के युवा जुटे हैं जिसमें शहर को भगवा तोरण, झंडे,महावीर मंदिर प्रांगण को स्वागत गेट लाइट से सजाया गया है। तीन दिवसीय रहेगा आयोजन जिसमे 4 अप्रैल 2023 संध्या 4:00 बजे विशाल बाइक रैली 5 अप्रैल 2023 संध्या 4:00 भव्य शोभायात्रा 6 अप्रैल 2023 दोपहर 12:00 बजे महाआरती व रात्रि 8:00 भजन संध्या मूछ वाले हनुमान जी महाराज महावीर मंदिर प्रांगण में आयोजित है
समिति के हनी गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष आयोजन का 10वां वर्ष है हनुमान जन्मोत्सव को नगर उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जिसमे सर्व समाज के माताओं बहनों व भाइयों से सहपरिवार उपस्थित होने की अपील की गई है।
शोभायात्रा रहेगी आकर्षण का केंद्र- भव्य शोभायात्रा में जय बजरंग अखाड़ा,पारंपरिक आदिवासी नाचा, छत्तीसगढ़ी गोदुम बाजा,गुरु कृपा धुमाल राम दरबार व उत्तर प्रदेश की हनुमान लीला शिव तांडव साथ ही आंध्रा प्रदेश के हनुमान जी की झांकी सन्ध्या 04 बजे महावीर मंदिर प्रांगण से निकलेगी व नगर वासियो को देखने को मिलेगी साथ ही रात्रि प्रसादी की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है।
भजन संध्या हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर समिति द्वारा आराधना म्यूजिकल ग्रुप डोंगरगढ़ की प्रस्तुति में मुंबई के गायक हरीश ग्वाला,डोंगरगढ़ के वेंकट राव,इंद्रजीत कौर,राजा शर्मा,निखिल जैन द्वारा भक्तिमय कीर्तन सुनने व देखने मिलेगा। समिति आप सभी नगर वासियो से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील करती है।कार्यक्रम में शक्ति वाहिनी समिति व भंडारा समिति के सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की …