IED प्लांट कर रहे नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार, कई जघन्य अपराधों में थे शामिल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादी विरोधी अभियान से जुड़े डीआरजी, जिला बल और छसबल कैम्प तिमेनार की सयुंक्त पार्टी हुर्रेपाल सर्चिंग अभियान के दौरान दो नक्सलियों को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि पकड़े गए नक्सली आईईडी प्लांट कर इंतजार कर रहे थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान हुर्रेपाल पटेलपारा मार्ग पर टेकरी के पास आईईडी प्लांट कर बैठे दो नक्सलियों को पकड़ा गया। जिनके शिनाख्त पर टेकरी से 05 किग्रा का टीफिन बम, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक तार, बैटरी एवं स्वीच बरामद किया गया। जिनके नाम कोरसा मंगलू पिता रघू कोरसा उम्र 20 वर्ष निवासी हपकापारा एटेपाल थाना मिरतुर, देवा मुचाकी पिता कोसा मुचाकी उम्र 21 वर्ष निवासी पटेलपारा हुर्रेपाल थाना मिरतुर बताया गया है।
आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए नक्सली संगठन में आईईडी टीम के सदस्य है। इसके पूर्व 27 मार्च को एटेपाल कैंप के समीप टेकरी मे हुये आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल थे जिसमें एक एपीसी शहीद हुए थे।