आनंद महिंद्रा ने की एमएस धोनी की तारीफ, बताया सुपरहीरो

आनंद महिंद्रा ने हाल ही में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी की तारीफ की है। इतना ही नहीं, उन्होंने धोनी को सुपरहीरो भी बताया है।
धोनी को बताया सुपरहीरो
आईपीएल का 2023 एडिशन टाटा शुरू हो चुका है। 31 मार्च से शुर हुए आईपीएल में सीएसके अब तक दो मैच खेल चुकी है, जिनमे से पहले मैच में उन्हें हार मिली, तो दूसरे में जीत। कल यानी कि 3 अप्रैल को खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में सीएसके को जीत मिली। इस मैच में धोनी आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे और दो गेंदों पर लगातर दो सिक्स लगाएं। धोनी की तारीफ करते हुए आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “सीएसके को धोनी की टीम यूनिफॉर्म में एक केप जोड़नी चाहिए। हम एक सुपरहीरो को बिना केप के जाते कैसे देखे सकते हैं।
लोगों से कहा मीम्स शेयर करने के लिए
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लोगों से केप के साथ धोनी की मीम्स शेयर करने के लिए भी कहा। इसके बाद कई ट्विटर यूज़र्स ने केप के साथ एमएस धोनी की मीम्स शेयर की। आनंद महिंद्रा को ये मीम्स पसंद भी आई। उनमें से कुछ मीम्स नीचे देखी जा सकती हैं।