जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जशपुरनगर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर व हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय नवा रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में कुलसचिव प्रोफेसर श्रीवी.सी. विवेकानंद के नेतृत्व में एच.एन.एल.यू. प्रो. बोनों क्लब ने 03 अप्रैल को कलेक्टोरेट मंत्रणा कक्ष व महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय जशपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शिक्षा का अधिकार व महिलाओं के अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर गीता नेवारे जज कुटुंब न्यायालय जशपुर, अजीत कुमार राजभानु अपर सत्र न्यायधीश कुनकुरी, के.पी.सी. भदौरिया अपर जिला न्यायधीश जशपुर, डमरूधर चौहान मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट जशपुर, महेश कुमार राज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर उपस्थित थे।
प्रो. बोनों क्लब की समन्वयक तथा असिस्टेंट प्रोफेसर (विधि) डॉ. बलविनदर कौर ने इस वर्कशॉप का संचालन किया। दीपक कुमार गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर (विधि) तथा प्रो.बोनों क्षितिज कुजूर, आशुतोष मरकाम, ओम ऊईके व वरशुन भान्न ने इस वर्कशॉप में विभिन्न कानूनों की जानकारी दी। वर्कशॉप के उपरांत विश्वविद्यालय की तरफ से उपस्थित महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया गया व विद्यालयों में बच्चों को मानव तस्करी, शिक्षा का अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यशाला के बाद बच्चों में लेखन सामग्री व चॉकलेट भी वितरण किया गया।