जिला स्तरीय रोजगार मेला 12 को

गरियाबंद। जिला कौशल विकास प्राधिकरण गरियाबंद, एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद के तत्वावधान में शहीद भृगुनंदन चौधरी शासकीय आईटीआई मजरकट्टा गरियाबंद में 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में 9 निजी कंपनियों के द्वारा कुल 853 रिक्त पदों में 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के हितग्राही जिनकी योग्यता आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर तथा फायर सेफ्टी में डिप्लोमा है, उनका शैक्षणिक/तकनीकी योग्यतानुसार चयन किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने समस्त दस्तावेजों के साथ 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे से उक्त मेला में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।