नहर में डूबी कार में फंसा चालक, इस वजह से बची जान

जांजगीर.चांपा. नहरिया बाबा मंदिर मार्ग में एक कार बेकाबू होकर सीधे नहर में जा गिरी। नहर लबालब होने के चलते कार पानी में डूबने लगी और चालक अंदर फं स गया। ऐसे में वहां से गुजर रहे एक युवक ने अपनी जान की परवाह किए बगैर नहर में छलांग लगा दी और कार का दरवाजा खोकर अंदर फं से चालक को बाहर निकाला। कार रिटायर्ड फौजी की बताई जा रही है और खुद कार चला रहे थे।

दरअसल शहर के वार्ड क्रमांक 8 निवासी श्यामलाल राठौर रिटायर्ड फौजी है। सोमवार को दोपहर वह अपनी कार लेकर घर से निकले लेकिन गली से नहरिया पारा मंदिर मार्ग में आते समय उनकी कार बेकाबू हो गई और गली से सीधे नहर में जाकर गिर गई। वर्तमान में नहर में लबालब पानी बह रहा है। ऐसे में पूरी कार उसमें समा गई और कार चला रहे श्यामलाल फंस गए।

इस दौरान वार्ड क्रमांक 8 के रहने वाले युवा अनिश शर्मा वहां से बाइक में गुजर रहे थे, जिससे कार को नहर में गिरते देखा और तुुरंत नहर में छलांग लगा दी। युवक अनिश शर्मा ने बताया कि नहर में पानी का बहाव काफी तेज है जिसके चलते बड़ी मुश्किल से कार का दरवाजा खोला और चालक को बाहर निकाला। इस बीच वहां पर लोगों की भीड़ लग गई। युवक अनिश शर्मा की बहादुरी की सभी ने तारीफ की।

इधर बहाव तेज होने के चलते कार बहते हुए आगे बढ़ते जा रही थी जिस पर रस्सी बांधकर खंभे से बांधा। तब तक कार 100 मीटर तक बहकर जीएसटी कार्यालय से आगे पहुंच चुकी थी। बाद में जेसीबी के जरिए कार को बाहर निकाला गया।

नहर में वाहन गिरने की चौथी घटना: बता दें बीते दो-तीन माह के भीतर ही नहर में वाहन गिरने की चौथी घटना हो गई। इसके पहले भी नहरिया बाबा मंदिर मार्ग में पटेल कोचिंग के सामने एक ट्रैक्टर नहर में जा गिरी थी तो पेण्ड्री पुल के पास भी एक ट्रक नहर में जा गिरा था। इसी तरह आईबी रेस्ट के सामने भी नहर में एक कार पानी में जा गिरी थी जिसमें स्कूली बच्चे और एक व्यक्ति को बाहर निकाला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button