प्रशासन आपके द्वार अभियान का लोग ले रहे लाभ, गंभीरता से सुनी जा रहीं समस्याएं

धमतरी । नगरपालिक निगम धमतरी द्वारा लगाए जा रहे प्रशासन आपके द्वार अभियान के तहत शिविर के तीसरे दिन सोमवार को सुबह 8 से 1 बजे तक नवागांव शाला भवन में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें एमआईसी सदस्य अवैश हाशमी, पार्षद रश्मि त्रिवेदी, प्रकाश सिन्हा उपस्थित थे।

लगभग 60 आवेदन हुए प्राप्त

शिविर में लगभग 60 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें पट्टा प्रदान करने, मुक्तिधाम के सौंदर्यीकरण, जल आपूर्ति, पेंशन, नाली की सफाई जैसी समस्याएं सामने आई।

गरीबी रेखा राशन कार्ड, पट्टा दिलाने की मांग रही प्रमुख- नवागांव व मकेश्वर वार्ड में करीब 15 से अधिक आवेदन गरीबी रेखा कार्ड बनवाने व 7 आवेदन पट्टा प्रदान करने प्राप्त हुआ।

ये भी रही प्रमुख मांगें

शिविर में नवागांव रोड मुख्य मार्ग के दोनों ओर पेवर ब्लॉक लगाने, नवागांव आंगनबाड़ी भवन में अधिक कक्ष बनाने, मैत्री विहार गार्डन में लाइट व जीर्णोद्धार करने, मक्केश्वर वार्ड में छह सीटर सार्वजनिक शौचालय निर्माण, शांति कॉलोनी चौक को चौड़ीकरण व डिवाइडर बनाने की मांग से संबंधित आवेदन भी प्राप्त हुए। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता विजय खलखो, प्रभारी राजस्व अधिकारी हेमंत नेताम, स्वास्थ अधिकारी श्रीनिवास  द्विवेदी सहित निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

4 अप्रैल को होगा शिविर

मंगलवार चार अप्रैल को सुबह 8 बजे से 1 बजे तक प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत स्थानीय आमापारा मोटर स्टैण्ड, साल्हेवारपारा, सदर उत्तर वार्डवासियों के लिए शिविर लगाया जाएगा, जिसमें आम नागरिक निगम प्रशासन से सबंधित समस्याओं को रखकर निराकरण पा सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button