लाल आतंक: नक्सलियों ने मचाया उत्पात, जियो केबल में लगाई आग, दी ये चेतावनी

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों के लाल आतंक का कहर लगातार जारी है। इसमें नक्सली प्रतिदिन किसी न किसी वारदात को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों के लाल आतंक का कहर लगातार जारी है। इसमें नक्सली प्रतिदिन किसी न किसी वारदात को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इससे शुक्रवार की दरम्यान रात्रि नक्सलियों ने एनएच 130 को बाधित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, जिले नक्सलियों के आतंक का कोहराम लगातार जारी है। इससे जिले वासियों दहशत में दिन गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इससे शुक्रवार की दरम्यान रात्रि नक्सलियों ने एनएच 130 डी नारायणपुर-कस्तूरमेटा मार्ग पर ताड़नार मोड़ के पास अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए सड़क को पत्थर रखकर अवरुद्ध कर दिया है। इसके साथ ही नक्सलियों ने जियो केबल को आग के हवाले कर दिया। इससे आकाबेडा ने जियो की दूरसंचार सेवा ठप्प पड़ी हुई है। वही नक्सलियों ने ताड़नार मोड़ के पास सड़क बैनर लगाया है।

बैंनर भी लगाए
इस बैनर में नक्सलियों ने लिखा, झारा हरदई निवासी राजपुर ग्राम पंचायत के पूर्व उपसरपंच रामजी दोदी जनविरोधी गदारी का काम कर रहा था। इसलिए उसे मौत की सजा दिया गया। कोई भी गदारी, जनविरोधी, पुलिस मुखबिर का काम न करें। वहीं, नक्सलियों बने आकाबेडा रोड़ निर्माण ठेकेदार को मौत सजा मिलने की बात का उल्लेख करते हुए बैनर के पास प्रेशर बम होने की बात लिखी है। नक्सलियों द्वारा इस वारदात को अंजाम देने के कारण एनएच 130 डी पर शनिवार को आवागमन बाधित था। इससे राहगीरों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button