सुवर्णा बनीं ब्राम्हण समाज महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष

हरिभूमि न्यूज: सिमगा। सोमवार को तिल्दा रोड स्थित ब्राम्हण समाज के भवन में छत्तीसगढ़ महिला ब्राम्हण मंच द्वारा अध्यक्ष चुनाव करने बैठक आयोजित की गई। उसमें महिला प्रकोष्ठ के पुर्नगणठन के लिए परिक्षेत्र अध्यक्ष सुनील तिवारी द्वारा निर्वाचन अधिकारी के रूप में निहारिका तिवारी को नियुक्त किया गया। इस दौरान बैठक में समाज की सुवर्णा शर्मा का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्ताव में रखा गया। इसमें समाजिक लोगों ने निर्विरोध श्रीमती शर्मा को निर्वाचित किया। इस दौरान समाज के विक्रांत मिश्रा, नीरज शर्मा, परीक्षीत चतुर्वेदी, ईश्वरी प्रसाद शर्मा, मनोकामना पांडेय, पूनम तिवारी, नंदनी तिवारी, रत्ना शर्मा, मीना शुक्ला, लता तिवारी, लता पांडेय, दीक्षा पांडेय समेत समाज के लोग उपस्थित रहे।
समाज का विकास करने करेेंगे काम
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुवर्णा शर्मा ने कहा कि समाज द्वारा मुझे नए पद का दायित्व सौंपा गया है। इस नए दायित्व के साथ जल्द ही नए कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। साथ ही समाज को एकजुट करके आगे ले जाने व विकास करने में काम करेंगे। वहीं बताया कि 22 अप्रैल को भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसको लेकर बैठक में कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार की गई है।