नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 36 लाख, इस गलती से पकड़े गए

शिक्षक, ब्लॉक अफसर बनाने का देता था झांसा
बलौदाबाजार. बलौदा बाजार में दो वर्ष पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवक,युवतियों से करोड़ों रुपए की ठगी का मामला पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ है कि नौकरी के नाम पर फिर ठगी की शिकायत आने लगी है।
ताजा मामले में थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार पुलिस द्वारा धोखाधड़ी मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा आरबीएम फ ाउंडेशन कंपनी में शिक्षक, ब्लॉक अफसर भर्ती के नाम पर नौकरी दिलाने का लालच देकर बेरोजगारों को झांसे में लिया गया था। बेरोजगार युवक.युवतियों से धोखाधड़ी कर 36 लाख 25 हजार रुपए ऐंठ लिया गया था। आरोपी घटना के बाद से ही फरार थे। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार धारा 420ए 34 भादवि के तहत आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर जेल भेजा है।
पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 मार्च 2023 को प्रार्थी तेरसराम यादव के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया कि पूनमदेवी चौहान, राहुल कुर्रे, ज्ञानुक कुमार के द्वारा आरबीएम फाउंडेशन कंपनी में शिक्षक, ब्लॉक अफसर की भर्ती करने के नाम पर शिक्षित बेरोजगारो को झांसा में लेकर अवैध लाभ अर्जित करने के लिए लोगों को धोखाधड़ी कर 36 लाख 25 हजार रुपए का अवैध लाभ प्राप्त कर धोखाधड़ी की गई है। धोखाधड़ी की सूचना पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान प्रार्थी गवाहों के द्वारा अपने कथन में बताए अनुसार फोन ऐप के माध्यम से आरोपियों के खातों में भेजी गई रकम का स्?ीन शॉट पेश किया गया। जिसके बाद बैंकों से डिटेल प्राप्त किया गया। आरोपी राहुल कुर्रे पिता सेवन कुर्रे उम्र 26 साल निवासी डोंगरीडीह थाना लवनए ज्ञानुक कुमार पिता राजा राम डौडिया उम्र 26 साल निवासी तिल्दा थाना लवन को बलौदा बाजार में मिलने से हिरासत में लिया गया। जिसके बाद दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।